प्रकृति ने हमें अनमोल उपहार दिए हैं, जिनमें से एक अमूल्य खजाना है सूरज की किरणें. दिन की पहली किरणों का स्वागत करना सिर्फ मन को ही खुशनुमा नहीं करता, बल्कि हमारे शरीर के लिए भी बेहद फायदेमंद है. सुबह की धूप में विटामिन डी का खजाना छिपा होता है, जो कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं से लड़ने में मदद करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानें सुबह की धूप किन-किन तरीकों से हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है और इसे सबसे अच्छे तरीके से कैसे ग्रहण किया जाए.


विटामिन D का पावरहाउस
सूरज की किरणें त्वचा में विटामिन D के उत्पादन को बढ़ावा देती हैं. विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने, इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने, मूड को बेहतर बनाने और कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है.


नेचुरल एंटीडिप्रेसेंट
सुबह की धूप दिमाग में सेरोटोनिन के उत्पादन को बढ़ावा देती है, जो एक खुशी का हार्मोन है. यह तनाव और एंग्जाइटी को कम करने, नींद को बेहतर बनाने और डिप्रेशन के लक्षणों को कम करने में मदद करता है.


बेहतर नींद
सुबह की धूप शरीर के प्राकृतिक नींद-जागने के चक्र को संतुलित करती है. इससे रात में बेहतर नींद आती है और सुबह में उठने में आसानी होती है.


वजन कंट्रोल
शोध बताते हैं कि सुबह की धूप वजन कंट्रोल में मदद करती है. यह शरीर की भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन के लेवल को प्रभावित करती है और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट देती है.


दिल की सेहत
सुबह की धूप ब्लड प्रेशर को कम करने और नसों को मजबूत बनाने में मदद करती है, जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम होता है.


धूप सेंकने का सही तरीका
- सुबह के 8 बजे से 11 बजे के बीच सूरज की किरणें सबसे कम हानिकारक होती हैं. इस समय धूप सेंकना सबसे फायदेमंद है.
- 15-20 मिनट की धूप आपके लिए काफी है. ज्यादा धूप सेंकने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो धूप सेंकने से पहले सनस्क्रीन लगाएं. एसपीएफ 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन चुनें.
- सीधे धूप में ना देखें. धूप सेंकते समय सनग्लास पहनें.
- धूप सेंकते समय शरीर से पसीना निकलता है, इसलिए खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पीते रहें.