What Are the 4 Best Fruit to Lower Cholesterol Level: हमारे शरीर के लिए गुड कोलेस्ट्रॉल जरूरी है क्योंकि इससे हेल्स सेल्स बनाने में मदद मिलती है, लेकिन अगर खून की नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो दिल की बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है. कई लोग तो हाई एलडीएल की वजह से अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने फूड हैबिट्स में चेंजेज लाएं और हेल्दी चीजों को खाना शुरू करें. आइए डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) से जानते हैं कि वो कौन-कौन से बेहतरीन फल हैं जिनकी मदद से हाई कोलेस्ट्रॉल पर लगाम लगाई जा सकती है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलेस्ट्रॉल घटाने वाले 5 सबसे अच्छे फल


1. खुबानी (Apricot)

खुबानी को अंग्रेजी में एप्रिकॉट कहा जाता है इसमें फाइबर, पोटैशियम, और विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.  खुबानी को एक टेस्टी और हेल्दी स्नैक के रूप में खाया जा सकता है.


2. खजूर (Dates)

खजूर को अगर सेहत का खजाना कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा, इसमें फाइबर समेत कई ऐसे न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं जो बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी हद तक मदद करते हैं. इस आप डायरेक्ट खा सकते हैं या फिर सुखाकर भी सेवन किया जा सकता है.


3. अवोकाडो (Avocado)

अवोकाडो में हेल्दी फैट्स और बेटा-सिटोस्टेरोल होता है, जो आपके शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस रखने में मदद कर सकते हैं. इसे अलग-अलग से रेसेपीज व्यंजनों में शामिल किया जा सकता है, जैसे कि गुजराती अवोकाडो रोटी या अवोकाडो सलाद.


4. सेब (Apple)

ऐसा कहा जाता है कि अगर आप रोजाना एक सेब खाएंगे, तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सेब को बायोएक्टिव पॉलीफेनोल्स और फाइबर का रिच सोर्स माना जाता है जो नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम कर सकता है. यानी आप हार्ट अटैक का रिस्क कम कर सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.