लंदन :  सप्ताह में तीन से चार दिन सीमित मात्रा में शराब का सेवन करने से डायबिटीज होने का खतरा कुछ हद तक कम हो जाता है. एक रिसर्च में यह दावा किया गया है. इससे पहले कुछ रिसर्च में लगातार यह सुझाव दिया गया था कि थोड़ा-बहुत शराब का सेवन करने वाले पुरुषों और महिलाओं को मदिरा न पीने वालों की तुलना में डायबिटीज का खतरा कम होता है जबकि इसके अधिक सेवन से डायबिटीज का खतरा उतना ही या उससे अधिक हो जाता है जितना कि शराब का सेवन न करने वालों को होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिणी डेनमार्क की एक यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने शराब का सेवन के डायबिटीज पर होने वाले प्रभावों की जांच की और इसकी तुलना अन्य विशिष्ट पेय पदार्थों से भी की. यह डेटा 18 या उससे अधिक आयु के करीब 70,551 डेनिश नागरिकों की एक आत्म-प्रतिवेदन प्रश्नावली सहित उनकी जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी पदार्थों पर आधारित है.


यह भी पढ़ें: सावधान! अगर आपका बच्चा पर्याप्त नींद नहीं लेता है तो हो सकता है डायबिटीज


इसमें वैज्ञानिकों ने पाया कि थोड़ा बहुत शराब का सेवन करने वाले लोगों को डायबिटीज का खतरा कम होता है. शराब का सेवन न करने वालों की तुलना में हर सप्ताह 14 पेग पीने वालों में डायबिटीज का खतरा 43 प्रतिशत कम हो जाता है. वहीं महिलाओं में यह खतरा 58 प्रतिशत तक कम हो जाता है.


यह भी पढ़ें: एक दवा जो डायबिटीज से दिलाएगी पूरी तरह निजात


डेटा में पाया गया कि सप्ताह में तीन-चार दिन शराब का सेवन करने से डायबिटीज का खतरा पुरुषों में 27 प्रतिशत और महिलाओं में 32 प्रतिशत तक कम हो जाता है. हर सप्ताह वाइन के सात या उससे अधिक पेग पीने वाले पुरुष और महिलाओं को, हर सप्ताह वाइन का एक पेग पीने वालों की तुलना में, डायबिटीज होने का खतरा 25-30 प्रतिशत तक कम होता है. हर सप्ताह एक से छह बीयर पीने से डायबिटीज का खतरा पुरुषों में 21 प्रतिशत तक कम हो जाता है, वहीं इसका महिलाओं पर कोई असर नहीं पड़ता.