Cancer vaccine: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई में पूरी दुनिया के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है. रूस ने कैंसर के लिए अपनी खुद की mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इस क्रांतिकारी वैक्सीन को मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है. यह घोषणा रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर आंद्रे कप्रीन ने की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, यह वैक्सीन कैंसर के इलाज में मील का पत्थर साबित हो सकती है. गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग ने बताया कि वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल ट्रायल के दौरान यह देखा गया कि यह ट्यूमर के विकास और मेटास्टेसिस (कैंसर के फैलने) को रोकने में प्रभावी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस साल की शुरुआत में कहा था कि हम नई पीढ़ी की कैंसर वैक्सीन और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवाओं के निर्माण के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.


AI से तेजी से बनेगी पर्सनलाइज्ड वैक्सीन
रूस के वैक्सीन विशेषज्ञ गिन्ट्सबर्ग ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पर्सनलाइज्ड कैंसर वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया को घंटों में पूरा किया जा सकेगा. मौजूदा समय में यह प्रक्रिया लंबी और जटिल होती है, क्योंकि इसमें गणित के मैथड का इस्तेमाल होता है. लेकिन AI और न्यूरल नेटवर्क कंप्यूटिंग की मदद से इसे महज 30 मिनट से 1 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें: अब प्रोस्टेट कैंसर पर लगेगा ब्रेक! वैज्ञानिकों ने खोजे 3 ऐसे सुपरफूड्स, जो करेंगे बीमारी का खात्मा


कैंसर के इलाज में वैक्सीन की भूमिका
कैंसर के इलाज में वैक्सीन इम्यून सिस्टम को कैंसर सेल्स की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने में मदद करती है. थेरेप्यूटिक कैंसर वैक्सीन विशेष रूप से ट्यूमर सेल्स के प्रोटीन या एंटीजन को टारगेट करती है, जिससे शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा प्रणाली ट्यूमर को खत्म करने में सक्षम हो जाती है. इसके अलावा, प्रिवेंटिव वैक्सीन, जैसे HPV वैक्सीन, वायरस से जुड़े कैंसर को रोकने में मदद करती है.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.