कल्पना कीजिए, आप एक नॉर्मल सेल्फी लेते हैं और कुछ ही समय बाद आपको पता चलता है कि आपको एक जानलेवा बीमारी है. शायद यह आपको अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन यह सच है. अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने अपने चेहरे में कुछ अजीब बदलाव देखा, जब उसने अपनी एक सेल्फी ली. इसके तुरंत बाद वह डॉक्टर के पास गई और डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसे ब्रेन ट्यूमर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली मेगन ट्राउटवाइन की एक फोटो ने उनकी जिंदगी बदल दी. न्यूयॉर्क में अपने बहन से मिलने गई मेगन ने घूमने के साथ-साथ कई फोटो खींची. घूमने के दौरान रॉकफेलर सेंटर जाने पर मेगन ने एक सेल्फी ली. बाद में जब उन्होंने फोटो देखी तो एक आंख नीचे की तरफ झुकी हुई पाई. ये उनका काफी अजीब लगा और घर वापस आते ही उन्होंने एक न्यूरोलॉजिस्ट को यह बात बताई.


मेनिनजियोमा से पीड़ित थी मेगन
डॉक्टर ने एमआरआई कराने की सलाह दी और जांच के बाद उन्हें बताया गया कि उनके दिमाग के अंदर एक गांठ है, जो तेजी से बढ़ रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, मेगन को मेनिनजियोमा है, जो ब्रेन कैंसर का एक सबसे आम रूप है. इसके पता चलते ही उन्होंने तुरंत टैम्पा के मोफिट कैंसर सेंटर में इलाज शुरू कराया. सबसे पहले, ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी की गई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बाद की एक प्रक्रिया में उनके दिमाग में एक और प्राइमरी ट्यूमर, ग्लियोमा पाया गया.


जिंदगी भर करनी पड़ेगी मॉनिटरिंग
डॉक्टरों के मुताबिक, ग्लियोमा धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा और उन्हें अपनी स्थिति को आजीवन निगरानी की आवश्यकता होगी. साथ ही, जांच में पता चला कि मेगन में पीटीईएन जीन म्यूटेशन है, जो उन्हें अन्य कैंसर होने का खतरा बढ़ा देता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 2017 से मेगन को ब्रेस्ट और यूटराइन कैंसर का भी पता चला है, जिसका इलाज भी हुआ है. हालांकि, इलाज के दौरान उन्हें कई नेक दिल और इंस्पिरेशनल लोगों से मिलने का भी मौका मिला.


लोगों का बनूंगी सहारा: मेगन
न्यूयॉर्क पोस्ट को बताते हुए मेगन कहती हैं कि कैंसर मेरी पहली पसंद नहीं था, लेकिन मैं अब जहां हूं और जो कुछ भी झेला हूं, उसे किसी भी चीज के लिए नहीं बदलना चाहती. अब अपने काम के जरिए मैं लोगों को उनकी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में मदद कर पाती हूं. बहुत से लोग इस मुश्किल दौर से गुजरते समय अकेले होते हैं, इसलिए उनके लिए सहारा बन पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.