Weight Loss Mistakes In Dinner: कई बार बढ़ता हुआ वजन मुसीबत का सबब बन जाता है. वेट लॉस जर्नी के दौरान खान-पान को अच्छी तरह से बैलेंस करके वजन को मेंटेन रखना जरूरी है. लेकिन कई बार जाने-अनजाने में आप कई बार ऐसी चीजें खा लेते हैं जिससे वेट नॉर्मल के बजाय तेजी से बढ़ने लगता है. अक्सर खा-पान की ये गलतियां डिनर के समय में करते हैं. अगर आप बढ़ते वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको डिनर में लाइट और पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें. वहीं अगर आप डिनर में फैट से भरपूर आहार का सेवन करते हैं तो इससे आपका पेट निकलना शुरू हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको डिनर से जुड़़ी ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं जोकि आपके वजन को बढ़ाने में जिम्मेदार होते हैं, तो चलिए जानते हैं (Weight Loss Mistakes In Dinner) डिनर में वजन घटाने से जुड़ी गलतियां......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिनर में वजन घटाने से जुड़ी गलतियां (Weight Loss Mistakes In Dinner) 


हमेशा एक ही जैसा खाना खाना
कई बार वजन घटाने के लिए लोग एक ही तरह कूी चीजे खाना शुरू कर देते हैं जिससे स्टार्टिंग में तो वेट कम होने लगता है. लेकिन अगर आप लगातार एक ही तरह की चीजों का सेवन करने से आपका वजन घटने के बजाय बढ़ने लगता है. इसी लिए वेट लॉस के लिए हमेशा ही अलग-अलग तरह की चीजें खाने की सलाह देते हैं. 


बहुत ज्यादा मीठा खाना 
खाने के बाद कुछ मीठा खाने से खाना पूरा हो जाता है. लेकिन कई बार आप जरूरत से ज्यादा मीठा खा लेते हैं जिससे वजन बढ़ाने (Weight Gain) लगता है. 
ऐसे में वेट लॉस जर्नी के दौरान हमेशा रोज खाने के बाद मीठा जैसे- आइस्क्रीम, केक, मिठाई या अन्य चीजें खाने से परहेज करें. लेकिन अगर आप कभी-कभार खाएं तो कंट्रोल में रहते हुए ही खाएं.


ज्यादाकर जंक फूड खाना 
अगर आपको जंक फूड खाना बहुत पसंद है जैसे- नूडल्स , पास्ता, चीज सैंडविच आदि. ये सारे जंक फूड्स आपके वजन को बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे में आपके लिए समझदारी है कि आप इन फूड्स का सेवन कभी-कभी सीमित मात्रा में करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|