World Mosquito Day: मच्छरों को कैसे रखें घर से दूर? परिवार से हटाएं डेंगू मलेरिया का साया
भारत में मच्छरों का कहर काफी ज्यादा देखने को मिलता है, खासकर बरसात के मौसम में इनका प्रकोप बढ़ जाता है, ऐसे में जरूरी है कि आप इनको जरूर ठिकाने लगाने के उपाय करें.
World Mosquito Day 2024: हर साल 20 अगस्त को वर्ल्ड मॉस्किटो डे मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस (Sir Ronald Ross) ने 1897 में ये खोज की थी कि मादा एनोफिलीन मच्छर (Female Anopheline Mosquito) इंसानों के बीच मलेरिया फैलाती हैं. ऐसे में हमें कुछ उपाय करने चाहिए जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरों को घर से दूर रखा जाए और अपने परिवार के लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके.
मच्छरों को कैसे भगाएं?
मच्छर न सिर्फ परेशान करने वाले होते हैं, बल्कि वे कई गंभीर बीमारियों को भी अपने साथ लाते हैं. इनकी मौजूदगी सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. खासकर बारिश के मौसम में मच्छरों की तादात बढ़ जाती है। इसलिए मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए कुछ उपाय जरूर करें.
1. खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं
मच्छरों को घर में दाखिल से रोकने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर फाइन मेश वाली जाली लगाएं. इससे ताजी हवा और रोशनी भी आएगी और मच्छर अंदर नहीं आ पाएंगे. अगर आपके घर में पहले से ही जाली लगी है, तो सुनिश्चित करें कि उसमें कहीं कोई छेद या डैमेज न हो.
2. पानी को जमा होने से रोकें
मच्छर स्थिर पानी में अंडे देते हैं, जिससे उनकी संख्या तेजी से बढ़ती है. घर के आसपास किसी भी जगह पर पानी जमा न होने दें. कूलर, गमले, बाल्टियां, और अन्य बर्तन जिनमें पानी भर सकता है, उन्हें नियमित रूप से साफ करें. ध्यान दें कि बारिश के बाद छत पर पानी जमा न हो. अगर कहीं पानी ठहरता है तो उसे तुरंत साफ करें.
3. खास पौधों लगाएं
तुलसी, नीम, लेमनग्रास, और पुदीना जैसे पौधे मच्छरों को दूर रखने में कारगर होते हैं. इन पौधों को घर के आसपास लगाकर आप मच्छरों से बच सकते हैं. तुलसी का पौधा खास तौर से मच्छरों को दूर भगाने में असरदार माना जाता है.
4. मच्छरदानी लगाएं
सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना सबसे असरदार उपायों में से एक है. मच्छरदानी मच्छरों को आपके आसपास आने से रोकती है, जिससे आप रात को बिना मच्छरों की परेशानी के सो सकते हैं. आजकल बाजार में कई तरह की मच्छरदानियां मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के मुताबिक चुन सकते हैं.
5. स्प्रे और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल
मच्छर भगाने वाले स्प्रे और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी मच्छरों से बचने का अच्छा तरीका है. स्प्रे का इस्तेमाल घर के कोनों, पर्दों, और फर्नीचर पर करें, जहां मच्छर छिप सकते हैं. इसके अलावा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक मच्छर भगाने वाली मशीन भी मिलती हैं, जिन्हें आप आसानी से घर में लगा सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.