Diwali: दिल्ली में बैन के बावजूद पटाखे बेचने वाले 10 गिरफ्तार, 55 लोग नामजद
वायु प्रदूषण (Air Pollution) के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में हवा की गुणवत्ता बेहद ‘गंभीर’ हो गई है. पराली जलने और शनिवार रात को रोक के बावजूद हुई आतिशबाजी के चलते स्थिति खतरनाक हो गई है. आसमान में धुंध छाई हुई है. दृश्यता बेहद कम है.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को दिवाली के दिन प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने के जुर्म में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और शनिवार से लेकर अब तक 55 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग हिस्सों में कुल 3,408 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया, 'पटाखे बेचते हुए 10 लोग, जबकि जलाते 21 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इस सिलसिले में अब तक 32 मामले दर्ज किए गए हैं.'
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
आपको बता दें कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में हवा की गुणवत्ता बेहद ‘गंभीर’ हो गई है. पराली जलने और शनिवार को रात रोक के बावजूद हुई आतिशबाजी के चलते स्थिति खतरनाक हो गई है. आसमान में धुंध छाई हुई है. दृश्यता बेहद कम है. हवा में घुला जहर दिल और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है.
हवा की धीमी गति खतरनाक
दिल्ली के प्रदूषण (Pollution) में 32 फीसदी हिस्सेदारी पराली जलाने और आतिशबाजी की है. हवा की गति धीमी होने से प्रदूषण की स्थिति और बुरी हो गई है. प्रदूषक तत्व एक ही जगह इकट्ठा हो रहे हैं. SAFAR ने प्रदूषण के बेहद चिंताजनक आंकड़े जारी किए हैं. Delhi दिल्ली में शनिवार रात दस बजे तक PM 2.5 331 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर आपातकालीन सीमा से ऊपर पहुंच चुका था.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: PDP को बड़ा झटका, संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी
दिल्ली एयर इंडेक्स
सुबह 6 बजे तक दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एयर इंडेक्स 478 दर्ज किया गया तो आईटीओ 460, बवाना 383, चांदनी चौक 452, दिलशाद गार्डन 467, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 444, द्वारका सेक्टर 8 इलाके में 468, मंदिर मार्ग पर 473, मुंडका 465, नजफगढ़ में 447, जहांगीरपुरी में 500, लोधी रोड पर 446, पंजाबी बाग में 473. आरके पुरम इलाके में 475, रोहिणी 479 व वजीरपुर इलाके में 434 दर्ज किया गया.
LIVE TV