जम्मू-कश्मीर: PDP को बड़ा झटका, संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी
Advertisement
trendingNow1786072

जम्मू-कश्मीर: PDP को बड़ा झटका, संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी

पीडीपी (PDP) पार्टी के पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फर हुसैन बेग पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (PAGD) द्वारा सीट बंटवारे, खासकर उत्तर कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर नाराज हैं. जम्मू-कश्मीर में 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में डीडीसी चुनाव करवाए जाएंगे.

मुजफ्फर हुसैन बेग (फाइल फोटो) | फोटो साभार: ANI

श्रीनगर: पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मुजफ्फर हुसैन बेग ने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव में सीट बंटवारे पर असहमति को लेकर इस्तीफा दिया है. पीडीपी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि मुजफ्फर हुसैन बेग ने पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती को पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया है. मुजफ्फर हुसैन बेग 1998 में पीडीपी (PDP) की स्थापना के वक्त से पार्टी से जुड़े हुए हैं.

पीडीपी पार्टी के पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फर हुसैन बेग पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (PAGD) द्वारा सीट बंटवारे, खासकर उत्तर कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर नाराज हैं. पीएजीडी में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और माकपा शामिल है.

ये भी पढ़ें- Diwali: दिल्ली में बैन के बावजूद पटाखे बेचने वाले 10 गिरफ्तार, 55 लोग नामजद

इस बीच महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट किया, 'पीएजीडी को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोगों की पहचान की रक्षा करने के लिए बनाया गया है जिस पर अगस्त 2019 से लगातार हमला किया जा रहा है. ऐसा मानना कि इसका गठन चुनाव में बढ़त हासिल करने या पार्टी के हितों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है तो यह गलत है.'

आपको बता दें कि कांग्रेस ने भी पीएजीडी को अपना समर्थन दिया है. जम्मू-कश्मीर में 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में डीडीसी चुनाव करवाए जाएंगे.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news