नई दिल्ली: नोएडा में कोरोना वायरस (Corona Virus) के दो नए मामले सामने आए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मरीज नोएडा के सेक्टर 100 में रहते हैं. इनमे से एक महिला हाल ही में फ्रांस की यात्रा कर भारत पहुंची थी. दोनो ही मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य अधिकारी दोनो मरीजों की सघन जांच कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार दो लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब सर्विलांस की कार्यवाही शुरू कर दी है. 


मामले से जुड़े एक अन्य अधिकारी का कहना है कि विभाग अब ये जानने की कोशिश कर रहा है कि फ्रांस से लौटी ये महिला वापस आने के बाद कहां-कहां गई थी. इसके अलावा महिला के सीधे संपर्क में आए लोगों से भी स्वास्थ्य जांच के लिए बुलाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.


ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: दुनिया में क्यों फैल रहा 'तीसरे हफ्ते' का खौफ? ये आंकड़े आंखें खोल देने वाले


LIVE TV



उल्लेखनीय है कि भारत में अभी तक कुल 127 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले 39 महाराष्ट्र में पाए गए हैं. इसके अलावा केरल में अब तक 22 पॉजिटिव मामले आए हैं. उत्तर प्रदेश में दो नए केस सामने आने के बाद कुल 17 मामले हो चुके हैं.