नई दिल्‍ल्‍ाी : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को तमिलनाडु और तेलंगाना में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने को मंजूरी दे दी. एक सरकारी बयान में बताया गया है कि 1,264 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु के मदुरै में एम्स बनाया जएगा, जबकि तेलंगाना में बीबीनगर में एम्स का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 1,028 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत दोनों नए संस्थानों की स्थापना की जाएगी. सरकारी बयान में कहा गया है कि नए एम्स की स्थापना से न सिर्फ स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण में बदलाव आएगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की कमी भी पूरी होगी. प्रस्तावित संस्थानों में आपात/ट्रॉमा बेड, आयुष बेड, निजी बेड और आईसीयू स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशिलिटी बेड होंगे.



कैबिनेट ने पटना में एनएच-19 पर गंगा के चार लेन के नये पुल को मंजूरी दी
सरकार ने पटना में गंगा नदी पर एनएच-19 पर वर्तमान महात्मा गांधी सेतु के सामानांतर 2,926.42 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन के नये पुल के निर्माण को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी. एक अधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गंगा नदी पर 5.634 किलोमीटर लंबे चार लेन के पुल की निर्माण परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। बिहार की राजधानी में 2,926.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल एनएच 19 पर बनेगा.


बयान के मुताबिक, परियोजना के निर्माण की अवधि साढ़े तीन साल की होगी और इसके जनवरी 2023 में पूरा होने की संभावना है.