नई दिल्लीः दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी में सवार करीब 20 यात्री रेलवे की ओर से परोसा गया खराब खाना खाने से बीमार हो गए. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोमो स्टेशन के डॉक्टरों ने उन्हें देखा और अब वे सब ठीक हैं. बोकारो के एक डॉक्टर ने भी यात्रियों की जांच की. एहतियात के तौर पर डॉक्टर ट्रेन में मौजूद हैं और यात्रियों पर नजर रख रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि इसमें जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुनून ऐसा की मां की मौत भी नहीं रोक पाई कदम और आज बना दिया क्रिकेट का नया रिकॉर्ड


प्रवक्ता ने बताया कि सभी बीमार मरीजों की टाटानगर पर भी डॉक्टर जांच करेंगे.  उन्होंने बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर है और अब ठीक हैं. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी ट्रेन से उतारा नहीं गया है. प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और साथ ही पैंट्री कार के भोजन की भी जांच की जा रही है. भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए उसके नमूने लिए गए हैं.’’ आईआरसीटीसी ने भी भोजन के नमूने लिए हैं.


(इनपुट भाषा)