नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में यमुना में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि एक बच्चे की जान बचाली गई है. ये चारों बच्चे यमुना में नहाने गए थे.


गोताखोरों ने बचाई 1 बच्चे की जान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के दौरान एक बच्चे विजय राठौर को गोताखोरों ने निकाल लिया है और अब उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. तीनों मृतक बच्चों (शिवम (12), विवेक (15) और विजय (17)) की मौत मौके पर ही हो गई थी.


यह भी पढ़ें: शिवसेना ने किया UP की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, गठबंधन पर कही ये बात


दिल्ली में शनिवार की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड


भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक RK Jenamani के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश (Rain) ने 121 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके साथ ही सितंबर में अब तक हुई बारिश ने 77 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया. मौसम वैज्ञानिक RK Jenamani के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अब भी बादल बने हुए हैं. रविवार सुबह तक दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भारी बारिश (Rain) बनी रहेगी. उसके बाद मौसम कुछ दिनों तक ठीक हो जाएगा.


अंडरपास के पानी में फंस गई यात्रियों से भरी बस


बताते चलें कि दिल्ली में शनिवार को हुई तेज बारिश (Rain) में एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर आ रही एक बस पालम फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास में पानी में फंस गई. इससे बस में मौजूद करीब 40 यात्रियों में डर का माहौल बन गया.


मामले की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर भेजी गई. जिन्होंने सभी  सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. इस घटना में यात्रियों का सामान पानी में भीगने से खराब हो गया.


LIVE TV