चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर अब चंडीगढ़ में भी 7 दिन के कंप्लीट लॉकडाउन (Chandigarh Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिंग के बाद ये फैसला लिया है.


क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में सभी सरकारी बैंक और ऑफिस 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. इसके अलावा सभी प्राइवेट दफ्तरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके वर्कर्स कुछ समय के लिए घर से ही काम करें. नियमानुसार, लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोट बंद नहीं होगा, और सभी बसें 50% क्षमता के साथ चलाई जा सकेंगी. हालांकि सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, बार, स्विमिंग पूल और कोचिंग सेंटर पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी.


ये भी पढ़ें:- अब गाड़ी खरीदते वक्त ही तय कर सकेंगे Nominee, ट्रांसफर में नहीं होगी झंझट


जारी रहेगी खाने की होम डिलीवरी


हालांकि लॉकडाउन के दौरान खाने की होम डिलीवरी (Food Home Delivery) जारी रहेगी. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इसके अलावा गैर जरूरी सामान की सभी दुकानें जैसे मोबाइल मार्केट, कपड़ा मार्केट, कंप्यूटर मार्केट बंद रहेंगी. साथ ही इन 7 दिनों में किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ये भी पढ़ें:- परोपकार के लिए मशहूर बिल गेट्स ने भारत और कोरोना वैक्‍सीन को लेकर दिया विवादित बयान


शनिवार से सोमवार तक वीकेंड लॉकडाउन


चंडीगढ़ में अभी तक नाइट और वीकेंड कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए थे. इसके तहत शहर में रोजाना शाम 6 से अगले दिन सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहता है. लेकिन अब प्रशासन ने हर शनिवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया है. सरकार ने कोरोना को काबू करने के लिए अपने आखिरी विकल्प का इस्तेमाल करते हुए पूरे शहर में लॉकडाउन का आदेश पारित किया है.


ये भी पढ़ें:- काम आसान करेगा Vaccine Tracker, बताएगा आपके इलाके में वैक्सीन है या नहीं


बीते 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत


बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां चंडीगढ़ में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 2379 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें से 860 चंडीगढ़ में, मोहाली में 1045 और पंचकूला में 464 मरीज शामिल हैं. मृतकों में चंडीगढ़ के 7, मोहाली के 7 और पंचकूला के 4 लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के वर्तमान आंकड़े बताते हैं कि अब तक शहर में 44 हजार 306 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 36 हजार 218 मरीज ठीक हो गए हैं.


LIVE TV