Farmer`s Tractor Rally: Delhi में ITO के पास एक किसान की मौत, ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
Republic Day 2021: लाठीचार्ज से पहले पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसानों की भीड़ में कुछ लोग जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इस बीच किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आउटर रिंग रोड की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आईटीओ के पास किसान प्रदर्शनकारियों ने हिंसा शुरू कर दी है. किसान पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. किसान आंदोलनकारी पुलिस टीम पर तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश भी की. पुलिस भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है. लेकिन किसान हटने के लिए तैयार नहीं हैं.
बता दें कि ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में आईटीओ के पास एक किसान की मौत हो गई है. ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत हुई है. सेंट्रल दिल्ली में डीडीयू मार्ग पर आईटीओ के पास ये घटना हुई है.
VIDEO
किसानों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी
किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. किसानों ने डीटीसी की बसों के शीशे तोड़ दिए हैं. किसानों ने एक बस को पलटने की कोशिश भी की. किसानों ने डंडे से पुलिस पर हमला भी किया है. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस लगातार किसानों को शांति पूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए समझा रही है, लेकिन किसान जबरदस्ती इंडिया गेट की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों पर दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है. किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा नहीं भड़के, इसके लिए दिल्ली पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते हजारों की संख्या में किसान राजधानी में एंट्री ले चुके हैं. किसानों ने कई जगहों पर पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है.
किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ा
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर आज किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली में अंदर की तरफ बढ़ रहे हैं. इस दौरान पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है.
किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि लाठीचार्ज से पहले पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसानों की भीड़ में कुछ लोग जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इस बीच किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आउटर रिंग रोड की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है.
दिल्ली पुलिस ने किसानों को समझाया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली की अनुमित है. राजपथ पर परेड खत्म होने के बाद ही किसानों को ट्रैक्टर के लिए आगे बढ़ने दिया जाएगा. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसानों को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की.
इस बीच दिल्ली के पांडव नगर में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की. तस्वीरों में किसान आंदोलनकारी हाथ में डंडे-लाठी लिए हुए नजर आए.
बता दें कि दिल्ली में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का पहरा बढ़ा दिया गया है. दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकैडिंग की गई है और एंट्री बैन कर दी गई है. आज दिल्ली में जवानों की परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली होनी है. लेकिन किसान तय समय के पहले ही दिल्ली में एंट्री ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 50 साल में पहली बार बिना चीफ गेस्ट के मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानिए परेड से जुड़ी खास बातें
इसके अलावा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर यानी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आज किसानों की भारी संख्या देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.
हालांकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ किसान संगठनों ने भी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है और तय समय पर ही ट्रैक्टर परेड की शुरुआत करने की अपील की है.
किसानों की ट्रैक्टर रैली का रूट
जान लें कि सोमवार को दिल्ली पुलिस ने किसानों को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) करने की अनुमति दी थी. किसानों की ट्रैक्टर रैली को तीन रास्तों पर निकालने की मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर पहली बार दिखेगा राफेल, जानें कब और कहां देख पाएंगे रिपब्लिक डे परेड
पहला रूट सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, कंजावला, बवाना और चंडी बॉर्डर से होते हुए केएमपी एक्सप्रेसवे तक है. इसकी लंबाई लगभग 62 किलोमीटर है. वहीं किसानों की दूसरी रैली टिकरी बॉर्डर से नागलोई, नजफगढ़ और जाड़ौदा के रास्ते वेस्टर्न पेरीफैरियल एक्सप्रेसवे तक होगी. इसके अलावा तीसरे रूट पर किसानों की ट्रैक्टर रैली गाजीपुर से अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड होते हुए केजीटी एक्सप्रेसवे तक होगी.
LIVE TV