Republic Day 2021: 50 साल में पहली बार बिना चीफ गेस्‍ट के मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानिए परेड से जुड़ी खास बातें
Advertisement
trendingNow1835396

Republic Day 2021: 50 साल में पहली बार बिना चीफ गेस्‍ट के मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानिए परेड से जुड़ी खास बातें

Republic Day 2021: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का दौरा रद्द होने के बाद यह चौथा मौका है, जब 26 जनवरी पर कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होगा.  इससे पहले साल 1952, 1953 और 1966 में भी बिना विदेशी मेहमान के गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ था. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 72वें गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day 2021) पर आज सुबह राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)  तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे. लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस पर कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा. कोरोना (Coronavirus) महामारी की वजह से इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्‍य अतिथि नहीं होंगे और ऐसा 50 सालों में पहली बार हो रहा है.

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन होते मुख्‍य अतिथ‍ि

इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर मुख्‍य अतिथि होते, लेकिन ब्रिटेन में फैल रहे कोरोना के नए स्‍ट्रेन की वजह से बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया. बोरिस जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात की और भारत आने को लेकर असमर्थता जताई. उन्‍होंने कहा कि वायरस की रोकथाम के लिए अभी उनका ब्रिटेन में रहना जरूरी है. हालांकि बोरिस जॉनसन ने इस बात का आभार जताया कि उन्‍हें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर बुलाया गया. 

जॉनसन का दौरा रद्द होने के बाद यह चौथा मौका है, जब 26 जनवरी पर कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होगा.  इससे पहले साल 1952, 1953 और 1966 में भी बिना विदेशी मेहमान के गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ था. 

गणतंत्र दिवस समारोह में किए गए कई बदलाव

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में कई  बदलाव किए गए हैं. परेड की लंबाई छोटी रखी गई है.  वहीं, एनसीसी कैडेट्स की संख्या को भी कम रखा गया है.  हर साल परेड देखने के लिए आने वाली आम जनता की संख्‍या भी इस बार बहुत कम होगी.

रिपब्लिक डे परेड इस बार कई मायनों में अलग रहेगी. आर्मी के वेटरन्स, मोटरसाइकिल स्टंट दिखाने वाले भी इस बार परेड का हिस्सा नहीं होंगे. कोरोना प्रतिबंधों के कारण परेड की लंबाई को भी कम किया गया है. इस बार परेड लाल किले से पहले ही नेशनल स्टेडियम पर खत्‍म हो जाएगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news