नई दिल्ली: आज 5 जनवरी 2021 को पंचांग (Aaj Ka Panchang 5 January 2021) के अनुसार मंगलवार है. ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार भगवान बजरंगबली का दिन होता है. शुभ मुहूर्त में भगवान हनुमान जी की पूजा करने से सभी दुखों से निजात मिलती है. ध्यान रहे कि हनुमान जी की उपासना बहुत सावधानी से करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. इसके बाद बरगद के पेड़ के पत्ते को गंगा जल से धोकर हनुमान जी को अर्पित करें, इससे हनुमान जी की कृपा होगी. आज के पंचांग (Panchang) से जानें आज का चौघड़िया, दिशाशूल, शुभ-अशुभ मुहूर्त, अमृत काल और राहुकाल.


5 जनवरी 2021 आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 5 January 2021)


आज की तिथि:
सप्तमी


आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय:
सूर्योदय का समय- 07:14 बजे
सूर्यास्त का समय- 17:38 बजे
चंद्रोदय का समय- 23:50 बजे
चंद्रास्त का समय- 11:40 बजे


हिंदू लूनर दिनांक
शक संवत:
1942 शर्वरी


विक्रम संवत:
2077 प्रमाथी


ये भी पढ़ें- प्रेम से लेकर नौकरी तक...ऐसा रहेगा दिन, जानिए आपके राशिफल में आज क्या


गुजराती संवत:
2076


चंद्रमास:
पौष- पूर्णिमांत
मृगशिरा- अमांत


नक्षत्र:
पूर्व फाल्गुनी


आज का दिशाशूल:
उत्तर


आज का चौघड़िया:
लाभ- 09:53 बजे से 11:10 बजे तक


आज का करण:
विष्टि- 15:00 बजे तक
बालव- 4:57 बजे से प्रारंभ


आज का योग:
शोभन योग- 15:00 बजे तक


ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: इस तरह से धरती पर रहकर ही उठाया जा सकता है स्वर्ग का आनंद


आज का वार:
मंगलवार


आज का पक्ष:
कृष्ण पक्ष


आज का शुभ मुहूर्त:
अभिजीत मुहूर्त- 12:06 बजे से 12:47 बजे तक और अमृत काल- 11:26 बजे से 12:58 बजे तक.


आज का अशुभ मुहूर्त:
दुर्मुहूर्त- 09:20 बजे से 10:01 बजे तक और 11:05 बजे से 12:00 बजे तक. वर्ज्य मुहूर्त- 02:00 बजे से 03:51 बजे तक. राहुकाल- 15:00 बजे से 16:30 बजे तक. गुलिक काल- 12:00 बजे से 13:30 बजे तक. यमगण्ड- 09:00 बजे से 10:30 बजे तक.


LIVE TV