Delhi Assembly Elections AAP First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी हो गई है. आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की एक अहम बैठक के बाद इन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया. पहली सूची में आप पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को मौका दिया है. इस लिस्ट में शामिल प्रमुख नामों की बात करें तो आप ने बीजेपी-कांग्रेस से आए नेताओं को भी टिकट दिया है. AAP ने बदरपुर से राम सिंह नेता (Ram Singh Netaji) जी को अपना कैंडिडेट बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली सूची में बीजेपी-कांग्रेस दोनों को झटका


आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें नामों की बात करें तो अनिल झा (Anil Jha), वीर सिंह धींगान (Veer Singh Dhingan) का भी नाम सूची में शामिल है. ये नेता हाल ही में आप में शामिल हुए हैं. दरअसल पहली लिस्ट में जिन 11 कैंडिडेट्स को तमाम दिगग्जों से पहले मौका मिला है उनमें से 6 बीजेपी-कांग्रेस छोड़कर आए थे. आम आदमी पार्टी के 11 कैंडिडेट्स वाली पहली लिस्ट में एक महिला कैंडिडेट को भी जगह मिली है.


इस सूची में लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी (BB Tyagi), विश्वास नगर से दीपक सिंघला, मटियाला से सोमेश शौकीन (Somesh Shaukeen), घोंडा से AAP के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गौरव शर्मा (​Gaurav Sharma), करावल नगर से मनोज त्यागी (Manoj Tyagi), छतरपुर से ब्रम्ह सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar), सीलमपुर से जुबैर चौधरी (Zubair Chaudhary), सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह (Sarita Singh) को मौका दिया है. अब तकनीकि रूप से इन 11 नेताओं के पास चुनाव प्रचार के लिए भरपूर टाइम मिला है.


पहली सूची में छिपा बड़ा संकेत


आप ने अपनी पहली सूची से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने और प्रेसर डालने की कोशिश की है. इस फर्स्ट लिस्ट की यूएसपी की बात करें तो सबसे खास बात ये है कि AAP ने पहली सूची में तीन सिटिंग विधायकों का पत्ता काट दिया है. जिन तीन मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है. उनके नेक्स्ट मूव पर सबकी निगाहें बनी रहेंगी. वहीं ये भी देखना होगा कि जिनका टिकट कटा है क्या उन्हें पार्टी किसी और सीट से मौका देगी? इन तीन नामों की बात करें तो 


'आप' ने उन सीटों पर भी पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिनपर पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं उनमें किराड़ी से ऋतुराज झा, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मटियाला से गुलाब सिंह यादव शामिल हैं. 'आप' ने तीनों मौजूदा विधायकों की जगह भाजपा और कांग्रेस से आए ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया है जो 2020 का पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे.