नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही बढ़त के बीच सार्वजनिक जगहों या वर्कप्लेस पर मास्क नहीं पहनने पर 5,073 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.


61 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ 61 FIR दर्ज की गई और उल्लंघन करने वालों से 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.


यह भी पढ़ें: सपा के बाद अब इस पार्टी ने UP के अफसरों पर उठाए सवाल, EC से की बर्खास्त करने की मांग


खुले में थूकने पर भी लगाया गया जुर्माना


आंकड़ों के अनुसार 11 जिलों में मास्क नियम के उल्लंघन के लिए 5,073 व्यक्तियों, सामाजिक दूरी बनाए रखने का नियम तोड़ने के लिए 74 और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 51 लोगों पर जुर्माना लगाया गया.



यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा का बना रहे प्लान, तो इंडिगो के इस फैसले पर जरूर डालें एक नजर


राजस्व विभाग की है ये योजना


राजस्व विभाग की प्रवर्तन टीमों ने रेस्तरां, होटल, बाजारों तथा ऐसे अन्य स्थानों पर बड़ी सभाएं करने और सामाजिक-दूरी के मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया है.


LIVE TV