कोरोना और ब्लैक फंगस के बीच नई आफत, दिल्ली में बढ़ा डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप
Dengue Chikungunya outbreak in Delhi: दिल्ली के सभी एमसीडी से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 1 हफ्ते में डेंगू के 4 मामले सामने आए हैं वहीं चिकनगुनिया का 1 मामला सामने आया है. इसके साथ ही मलेरिया के 8 केस भी मिले हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के बीच अब डेंगू-चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में डेंगू और चिकनगुनिया के काफी मामले सामने आए हैं. यहां तक कि दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बीते 8 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
टूटा 8 वर्षों का रिकॉर्ड
दिल्ली के सभी एमसीडी से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 1 हफ्ते में डेंगू के 4 मामले सामने आए हैं वहीं चिकनगुनिया का 1 मामला सामने आया है. इसके साथ ही मलेरिया के 8 केस भी मिले हैं. जिससे पिछले 5 महीनों में डेंगू के केसों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. बता दें कि साल 2013 के बाद यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है.
कोरोना के कारण बढ़े मामले
मई महीने में डेंगू के ज्यादा मामलों के पीछे का कारण कोरोना और लॉकडाउन बताए जा रहे हैं. निगम अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर कर्मचारी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहे. साथ ही पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- ब्लैक-व्हाइट और येलो को छोड़िए, दुनिया की सबसे महंगी फंगस के बारे में जानिए
MCD ने की तैयारी
तेजी से बढ़ रहे डेंगू-चिकनगुनिया के मामलों को कंट्रोल करने के लिए सभी एमसीडी द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. साउथ MCD ने 5 लाख एसएमएस के जरिए लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में और आस-पास पानी जमा न होने दें.
नॉर्थ MCD ने डेंगू-मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग की तैयारी कर की है. इसके लिए एमसीडी एक मोबाइल ऐप तैयार करेगी. इस ऐप पर मच्छरों की ब्रीडिंग के बारे में और पॉजिटिव केसों के बारे में रियल टाइम डेटा मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जा सके.