Ahmedabad Car Accident: गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmedbad) के इस्कॉन ब्रिज (Iskcon Bridge) पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचल दिया है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं. पहले थार और ट्रक की टक्कर हुई थी जिसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. फिर अचानक एक जगुआर कार आई और उसने भीड़ को रौंद डाला. हादसे में दो पुलिस कर्मियों की भी मौत हुई है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सड़क पर पड़े लोग दर्द के मारे कराहते, चीखते-चिल्लाते नजर आए. सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और आननफानन में घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के भर्ती करवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत


पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है. एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंद डाला. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं.


कैसे हो गई ये दुर्घटना?


जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर ये भीषण हादसा बीती रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर सरखेज-गांधीनगर हाइवे पर हुआ. ये रोड अधिकतर बिजी रहती है. यहां थार और ट्रक की टक्कर देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे, तभी अचानक आई बेकाबू कार ने भीड़ को कुचल दिया.


चश्मदीदों ने क्या देखा?


रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज रफ्तार कार राजपथ क्लब क्षेत्र की ओर जा रही थी. तभी अचानक वह भीड़ में तेजी से घुसी और लोगों को कुचल डाला. बताया जा रहा है कि कार की टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ लोग तो हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरे. चश्मदीदों का कहना है कि ये हादसा रूह कंपा देने वाला है.


जरूरी खबरें


सीमा हैदर ही नहीं, प्यार के लिए इन लड़कियों ने भी लांघी 'सीमा'
रहम की भीख मांगती रहीं महिलाएं, दरिंदों ने नग्न कर सड़क पर घुमाया, वीडियो वायरल