मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को अचानक दिल्ली में उतारा गया, जानें पूरा मामला
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आनन-फानन में एयर इंडिया के प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. यह वाकया रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात का है. एयरक्राफ्ट इस समय इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है. एयरपोर्ट पुलिस ने बताया है कि सभी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है जिससे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यात्रियों को प्लेन से उतार लिया गया है. जांच जारी है.
यह फ्लाइट सोमवार तड़के 2 बजे के करीब मुंबई से रवाना हुई थी और जल्द ही उसे दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया.
पिछले महीने भी मुंबई से उड़ी एक एयर इंडिया फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी. इसके बाद प्लेन को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया था. प्लेन के वॉशरूम में एक टिशू पेपर में 'फ्लाइट में बम है' का मैसेज मिला था.