Crime News: राजस्थान के भरतपुर में खानवा बस स्टैंड के पास एक चाऊमीन की ठेले पर कुछ लोगों ने चाऊमीन ऑर्डर की थी. इसके बाद जब ठेलेवाले ने अपने पैसे मांग तो वह बहाने बनाने लगे. सारा बवाल केवल चाऊमीन की 20 रुपये की प्लेट को लेकर हो रहा था. दोनों पक्षों में बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 10 से बारह लोगों ने लाठी और फरसों से हमला कर दिया. ठेले वाले के साथ-साथ उसके भाई को इस कदर पीटा कि एक की मौत ही हो गई.
Trending Photos
Bharatpur News: चाऊमीन खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. आजकल जगह-जगह पर इसके ठेले देखने को मिल जाएंगे, जहां पर लोगों की भीड़ जुटी रहती है लेकिन राजस्थान के भरतपुर से चाऊमीन के पीछे 2 भाइयों को फरसे से काट देने की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. चाऊमीन के पीछे किसी की हत्य़ा हो सकती है यह जानकर लोगों को तगड़ा झटका लग रहा है.
जानकारी के अनुसार, मामला कुछ दिनों पहले का ही है. यहां पर भरतपुर के गहनौली मोड थाना क्षेत्र के खानवा गांव में केवल चाऊमीन के पैसे मांगने को लेकर एक शख्स की हत्या हो गई. वहीं, उसका भाई गंभीर घायल हो गया. वारदात से गांव में तनावपूर्ण माहौल हो गया. सड़क पर जाम लगा दिया गया.
क्यों हुआ यह विवाद
पुलिस की दी हुई जानकारी के अनुसार, खानवा बस स्टैंड के पास एक चाऊमीन की ठेले पर कुछ लोगों ने चाऊमीन ऑर्डर की थी. इसके बाद जब ठेलेवाले ने अपने पैसे मांग तो वह बहाने बनाने लगे. सारा बवाल केवल चाऊमीन की 20 रुपये की प्लेट को लेकर हो रहा था. दोनों पक्षों में बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 10 से बारह लोगों ने लाठी और फरसों से हमला कर दिया. ठेले वाले के साथ-साथ उसके भाई को इस कदर पीटा कि एक की मौत ही हो गई.
फरसे से सब्जी की तरह काट डाली पूरी बॉडी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल रामगोपाल ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपने भाई के साथ खानवा बस स्टैंड के पास चाऊमीन का ठेला लगाता था. कुछ लोगों ने चंद रुपयों के चलते पहले झगड़ा किया और फिर उसके भाई की हत्या कर दी. इन लोगों ने 15-20 जगहों पर उसे फरसे से काट डाला. उसने बताया कि जब उसने भाई को बचाना चाहा तो उन लोगों ने उसे भी बुरी तरह पीट डाला.
परिवार शव उठाने को नहीं था तैयार
हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. सड़कों पर जाम लगाया गया. पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया. अन्य की तलाश की गई.वहीं, त्योहारी सीजन से पहले विवाद और हत्या के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!