Delhi NCR Weather: आजकल मौसम (weather) की बात करें तो सबसे पहले जेहन में एयर पॉल्युशन (air pollution) का ख्याल आता है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाये रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी है. ठंड का सीजन अभी ढंग से शुरु भी नहीं हुआ, लेकिन उससे पहले उत्तर भारत की हवा 'जहरीली' होने लगती है. दिल्ली में सोमवार सुबह लोग सो कर उठे तो उन्हें आस-पास की हवा खराब (Air pollution in delhi) स्थिति में मिली. एयर क्वालिटी इंडेक्स कुछ जगह 400 के करीब था. जहां हालत खराब थी वहां आसमान पर स्मॉग की चादर दिखी. आपके आस-पास की आबो-हवा कैसी है और एक्यूआई (aqi) खतरनाक स्थिति में है तो क्या करें और क्या नहीं? आइए बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhi AQI Today : एयर क्वालिटी इंडेक्स - यहां की हवा 'जहरीली'


बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. 4 नवंबर से 8 नवंबर तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है. बीते दिन हवा की गति मंद और वातावरण में स्मॉग जैसी स्थिति बने रहने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. बीते रविवार का दिन इस सीजन में अब तक सबसे अधिक वायु प्रदूषण से भरा रहा. इसके साथ ही दिल्ली की हवा देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही. हवा की दिशा और रफ्तार में कमी के बाद प्रदूषण की मार कमोबेश उत्तर भारत पर देखने को मिल रही है. ज्यादातर जगहों पर वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कगार पर है. आज सुबह AQI मंदिर मार्ग इलाके में 377, पूसा रोड में 353, शादीपुर में 378, ITO में 353, चांदनी चौक में 280, अशोक बिहार में 408, पंजाबी बाग में 404 और वजीरपुर 411 रहा..


दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन पर बड़ी खबर


हवा की खराब गुणवत्ता पर सरकार का एक्शन. 
तोड़-फोड़ वाली 56 साइटें बंद करने के आदेश.
54 हजार से ज्यादा गाड़ियों पर हुई कार्रवाई.
3900 गाड़ियों को जब्त किया गया है. 


ये भी पढ़ें- यूरिन वाले जूस के बाद अब ये क्या सेब जिहाद है? 1.1 मिलियन व्यूज वाले VIDEO में दावा 


देश की हवा का हाल


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के बाद सबसे साफ हवा चेन्नई और बेंगलुरू की रही. जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 60 और 66 रहा. हैदराबाद में 101, अहमदाबाद में 112, दिल्ली में 375, लखनऊ में 247, मुंबई में 150, जयपुर 161, पटना में 251 और पुणे में 133 रहा. तमाम रिपोर्ट्स के दिल्ली में 04.11.2024 को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. 



दिल्ली में प्रदूषण स्तर लगातार खराब होने के बावजूद पंजाब में पराली जलाने के मामले कम नहीं हो रहे. रविवार को पंजाब में पराली जलाने के 216 नये मामले सामने आये. पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की संख्या ‘पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर’ के आंकड़ों के अनुसार, 15 सितंबर से 3 नवंबर तक 4132 तक पहुंच गई है.


दमघोंटू हवा से कैसे करें बचाव?


वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को देखकर ही बाहर निकलें. अगर AQI 100 से कम है, तो बाहर जाकर वॉक कर सकते हैं. प्रदूषित हवा से ऑक्सीजन लेवल पर असर पड़ सकता है. अन्य समस्याएं जैसे अस्थमा, सांस लेने में परेशानी, त्वचा में एलर्जी और आंख में जलन हो सकती हैं. घर से बाहर निकलें, तो अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनें. पीक आवर्स में बाहर न जाएं. कार से यात्रा करते समय विंडो बंद रखें. घर पर एक्टिव रहने के लिए योग-हल्का फुल्का व्यायाम करें. ज्यादा पानी पिएं.पौधे लगाएं. जरूरत पड़ने पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.