नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं. ऐसे में अधिकतर नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि वहां शुरुआती चरण में ही चुनाव होने हैं. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी की सरकार पर हेलिकॉप्टर में देरी के आरोप लगाए. बता दें कि अखिलेश को मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचना था लेकिन दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर उन्होंने ट्वीट किया और आरोप लगाया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोक कर रखा गया है. हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है.


अखिलेश के हेलिकॉप्टर में इसलिए हुई देरी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में एक सरकारी सूत्र का कहना है कि अखिलेश यादव की फ्लाइट को देर करने के आरोप पूरी तरह गलत है. सूत्र का कहना है कि कॉमर्शियल फ्लाइट को उड़ान में हमेशा प्राथमिकता दी जाती है. अखिलेश का हेलिकॉप्टर ट्रैफिक कंजेशन (Traffic Congestion) और रिफ्यूलिंग (Refuelling) की वजह से रुका हुआ था.


यह भी पढ़ें: कोरोना के एक और वेरिएंट ने दी दस्तक! इतना खतरनाक कि हर 3 मरीज में से 1 की मौत


तेल भरते ही रवाना हुआ हेलिकॉप्टर 


सरकारी सूत्र का कहना है कि अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर की Refuelling हो रही थी. Refuelling के बाद उसे तुरंत उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई.


'हेलीकॉप्टर रोकने में BJP की साजिश'


आपको बता दें कि अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली होते हुए मुजफ्फरनगर जाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उनके हेलिकॉप्टर को बिना कोई कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया.


'जनता सब समझ रही है'


अखिलेश ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि BJP के एक टॉप लीडर के हेलिकॉप्टर को बगैर किसी रोक-टोक के जाने दिया लेकिन मेरे हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखा गया. उन्होंने लिखा जनता सब समझ रही है.



LIVE TV