अपर्णा के BJP में जाने पर अखिलेश ने कही बड़ी बात, खुद चुनाव लड़ने पर दिया ये संकेत
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पुरानी सरकार के दौरान समाजवादी पेंशन योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि यूपी की सत्ता में आने पर समाजवादी पेंशन बहाल की जाएगी.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी पुरानी सरकार के दौरान शुरू हुई समाजवादी पेंशन योजना (Samajwadi Pension Scheme) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि यूपी की सत्ता में आने पर समाजवादी पेंशन बहाल की जाएगी.
'इस बार 6000 की जगह 18 हजार रुपये पेंशन'
अखिलेश यादव ने कहा, 'आज के दिन समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि जिस तरीके से UP में हमने समाजवादी पेंशन की योजना शुरू की थी. उसी पेंशन योजना के तहत गरीब महिलाओं की मदद हम करते थे. लगभग 50 लाख परिवार की मदद हमारी सरकार में होती थी. अब हम सपा सरकार आने पर हम महिलाओं को 18,000 प्रतिवर्ष पेंशन देंगे.
संपेरों का गांव बसेगा: अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कहा, 'उनकी पार्टी का संपेरों से पुराना लगाव रहा है ऐसे में और भी कई जातियां हैं जिनका दर्द हम बांटना चाहते हैं उन्हें भी हम इस पेंशन योजना का लाभ पहुंचाएंगे. हमारी सरकार बनने पर एक्सप्रेस वे पर संपेरों के लिए बाकायदा एक नया गांव बसाया जाएगा.
आजमगढ़ की जनता से पूछकर होगा चुनाव लड़ने का फैसला: अखिलेश
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि इस बार के यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) में अगर वो किसी उम्मीदवार की तरह उतरेंगे तो ये फैसला आजमगढ़ की जनता से पूछ कर किया जाएगा.
'अपर्णा को बधाई और शुभकामनाएं'
अखिलेश यादव ने आज बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'हमें ख़ुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच गई है और वो वहां पर भी लोकतंत्र को मज़बूत करें. नेताजी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं मानीं. ऐसे में टिकट किसे मिलेगा, यहां आई सर्वे की रिपोर्ट और क्षेत्र की जनता तय करेगी. सपा ने जिन्हें अपने साथ लिया है, उनका व्यापक जनाधार है. आज ज़रूरत के हिसाब से जिन राजनीतिक परिस्थितियों में चुनाव आगे बढ़ रहा है, उसमें कोई सपा का मुक़ाबला नहीं कर सकता है.'
जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है: अखिलेश
अखिलेश यादव रोज अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नया सियासी वादा कर रहे हैं. आज उन्होंने कहा, 'बीजेपी को नहीं छोड़ेंगे. यूपी के जानवर और गाय मां भूखी हैं, जो गाय मां को भूखा रखेगा, उस पर पाप लगेगा, बीजेपी पर पाप लगेगा.'
LIVE TV