Mumbai: ट्रेन आने से ठीक पहले चक्कर खाकर Track पर गिरा यात्री, महिला सिपाही ने दौड़कर बचाई जान
जिस वक्त यह हादसा हुआ महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स (MSF) की महिला सिपाही लता बंसोले Platform के दूसरे छोर पर खड़ी थीं. जैसे ही उन्हें किसी के ट्रैक पर गिरने का पता चला वो मदद के लिए दौड़ पड़ीं. लता के ट्रैक पर कूदने के बाद ही दूसरे लोगों का ध्यान इस ओर गया.
मुंबई: महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स (MSF) की महिला सिपाही की सूझबूझ और साहस के चलते एक शख्स की जान बच गई. मुंबई के ग्रांट रोड स्टेशन (Grant Road Station) पर एक व्यक्ति ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी वो चक्कर खाकर सीधे उस ट्रैक पर जा गिरा जहां ट्रेन आने वाली थी. हालांकि, इससे पहले कि कोई अनहोनी होती, MSF जवान लता बंसोले देवदूत बनकर वहां पहुंच गईं और ट्रैक पर गिरे शख्स को वहां से हटाया. रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.
Platform No 1 पर हुआ हादसा
पश्चिम रेलवे के ग्रांट रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ईरानी कैजाद (48) नामक यात्री लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इस दौरान उसका जी मचला और वह चक्कर खाकर ट्रैक पर गिर पड़ा. इसी ट्रैक पर कुछ देर बाद ट्रेन आने वाली थी. स्टेशन पर मौजूद एमएसएफ जवान लता बंसोले (Lata Bhosle) की नजर जब कैजाद पर पड़ी, तो वह सबकुछ छोड़कर उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ीं. उनकी तत्परता, सूझबूझ और साहस के चलते कैजाद हादसे का शिकार होने से बच गए. रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने महिला जवान के साहस की सराहना करते हुए यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है.
तय करनी पड़ी 50 मीटर की दूरी
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ लता प्लेटफॉर्म के दूसरे छोर पर खड़ी थीं. जैसे ही उन्हें किसी के ट्रैक पर गिरने का पता चला वो मदद के लिए दौड़ पड़ीं. उन्हें ट्रैक तक पहुंचने के लिए करीब 50 मीटर का फासला तय करना पड़ा. लता के ट्रैक पर कूदने के बाद ही लोगों का ध्यान ईरानी कैजाद पर गया और इसके बाद सबकी मदद से कैजाद को ट्रैक से उठाया जा सका.
video
Train को किया रुकने का इशारा
जब लता और अन्य यात्री ट्रैक पर पड़े कैजाद को उठा रहे थे, तभी लोकल ट्रेन वहां पहुंच गई. यह देख लता ने शोर मचाते हुए मोटरमैन को इमर्जेंसी ब्रेक लगाने का इशारा किया. मोटरमैन ने भी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से कुछ ही मीटर पहले ट्रेन को रोक दिया. घटना के बाद युवक का प्राथमिक इलाज किया गया, फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ्य है. बता दें कि इसी महीने 11 दिसंबर को सेंडहर्स्ट रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ जवान ने ट्रैक पर गिरी महिला की जान बचाई थी.