Akhil Bhartiya Mahila Congress: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि महिला कांग्रेस ने 20 दिनों के भीतर लगभग दो लाख सदस्य बनाए हैं और इस साल के अंत तक 10 लाख महिलाओं को पार्टी एवं संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है. लांबा ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘नारी न्याय’ के तहत देश की आधी आबादी को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक न्याय देने का कांग्रेस का वादा है तथा उनका संगठन महिलाओं की लड़ाई जारी रखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 दिन में दो लाख बहनें जुड़ीं: लांबा


लांबा ने कहा, ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने 15 सितंबर को अपने स्थापना दिवस पर देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत की थी. मुझे बताते हुए खुशी है कि मात्र 20 दिन में देश भर से लगभग दो लाख बहनों ने ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की. यह सिलसिला देश की आधी आबादी को राजनीति की धारा में शामिल करने के लिए जारी रहेगा.’


ये भी पढ़ें- क्या कांग्रेस को अब योगी मॉडल पसंद आने लगा है या बस दिखावे के लिए हो रहा विरोध?


राजनीति में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी


उन्होंने कहा, ‘देश के हर कोने से महिलाएं सदस्यता ग्रहण कर रही हैं. 2024 के अंत तक हम देश की 10 लाख महिलाओं को पार्टी और संगठन से जोड़ेंगे. इन महिलाओं की राजनीति में भागीदारी हो, इसलिए 15 अक्टूबर के बाद नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे.’


ये भी पढ़ें- ट्रंप की सोच से चार कदम उल्टा चल रहे बाइडेन, क्या कमला होंगी इस बात पर राजी?


लांबा के अनुसार सदस्यता शुल्क से आने वाले धन को महिलाओं के ‘लीडरशिप प्रोग्राम’ और उनके सशक्तीकरण पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है, इसलिए कांग्रेस ने हरियाणा में 500 रुपये का गैस सिलेंडर और प्रति माह 2000 रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है.


(इनपुट: भाषा)