नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले (Bijapur Naxal Attack) को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बड़ी बैठक हुई है. हाई लेवल मीटिंग में गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. असम (Assam) का अपना चुनावी दौरा रद्द करके दिल्ली पहुंचे शाह ने इस बैठक में हमले को लेकर बनी स्थिति और मौका ए वारदात पर मौजूदा हालात पर चर्चा की है. बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, IB के निदेशक अरविंद कुमार और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter: 400 नक्सलियों ने घात लगाकर किया था हमला, हिडमा और सुजाता संभाल रहे थे कमान?


बेकार नहीं जाएगी शहादत: शाह


सुकमा-बीजापुर में हुए हमले के बाद गृह मंत्री शाह ने अपना असम दौरा रद्द कर दिया था. हमले में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हुए वहीं कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हमले की खबर मिलते ही गृह मंत्री ने कहा था, 'अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. दोनों और नुकसान हुआ है. जवानों के परिवार को नमन करता हूं. जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा.'


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए हमले को लेकर अलर्ट था इसके बावजूद न जाने कैसे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. माना जा रहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड नक्सली हिडमा है.


LIVE TV