ओडिशा पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2533272

ओडिशा पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन

Shiv Pratap Shukla News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज पुरी में जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि वह यहां बहुत खुश हैं. मेरे लिए भगवान जगन्नाथ के दर्शन करना वाकई अद्भुत था. 

ओडिशा पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन

Shiv Pratap Shukla News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा, कि यहां आकर वह काफी खुश हैं. उन्होंने देश की प्रगति की प्रार्थना की है. 

संभव हुआ तो मैं...
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा, मेरे लिए भगवान जगन्नाथ के दर्शन करना वाकई अद्भुत था. मेरा मानना है कि यह पहली बार है, जब मुझे अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ ने यहां बुलाया है. इससे पहले मैं दो बार यहां आ चुका हूं, लेकिन इस बार मैं यहां आकर काफी प्रसन्न हूं. मैं भगवान जगन्नाथ से ओडिशा की समृद्धि और पूरे देश की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं. मुझे पता है कि निश्चित रूप से उनकी कृपा से ये सभी प्रयास पूरे होंगे. इसके साथ ही कहा, मैं यह भी कहना चाहूंगा कि अगर संभव हुआ तो मैं फिर से यहां दोबारा आना चाहूंगा.

Salman Khan का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, नेटिजन्स कर रहे जमकर ट्रोल

केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री के रूप में भी कर चुके कार्य 
शिव प्रताप शुक्ल को पिछले साल हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया था. शुक्ल ने राजेंद्र अर्लेकर की जगह ली थी. बता दें, शिव प्रताप उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित रुद्रपुर के रहने वाले हैं. वह उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.

उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1983 में हुई. उन्होंने साल 1989 में भाजपा के टिकट पर पहली बार गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था. इसके बाद वे साल 1991 में दोबारा विधायक चुने गए. उन्होंने उत्तर प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाला था.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Trending news