Trending Photos
Delhi Safdarjung Hospital: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी पर एक निवासी डॉक्टर को गाली-गलौच करने का आरोप लगा है. यह घटना 24 नवंबर की रात को अस्पताल के नए SIC बिल्डिंग में हुई, जिसके बाद अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में कुछ समय के लिए कार्य रोक दिया गया. इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में गुस्सा और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है.
यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर लड़की की हुई बुराई तो उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जज साहब ने 10 साल के लिए जेल में डाला
रेजिडेंट डॉक्टर और अधिकारी के बीच बहस
बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी ब्रिजेन्द्र कुमार यादव की पत्नी आईपीएस अधिकारी अनिता रॉय सफदरजंग अस्पताल में भर्ती थीं. वह पोस्ट-सर्जिकल जटिलताओं के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थीं. अधिकारी ब्रिजेन्द्र कुमार यादव को अपनी पत्नी के इलाज से असंतुष्टि थी और उन्होंने डॉक्टर को धमकाते हुए उनके करियर के बारे में अपशब्द कहे.
वायरल CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि IPS अधिकारी ब्रिजेन्द्र कुमार यादव अस्पताल के सर्जरी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. लक्ष्य के पास जाते हैं. उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी होते हैं. वीडियो में वह डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, "जितना पढ़ के आया है न, उससे दुगना मैं पढ़ चुका हूं, तो यह मत सोचो कि तुम जरूरी हो." जब डॉ. लक्ष्य ने उनसे शांति से बात करने की अपील की, तो आईपीएस अधिकारी ने जवाब दिया, "मैं तो शांति से ही बात कर रहा हूं."
Meet IPS Bijendra Kumar Yadav who was with @DelhiPolice earlier and at present is posted as DIG in Puducherry. He is threatening and abusing a Resident Doctor at Safdarjung Hospital in New Delhi. His IPS Wife Anita Roy is admitted at the Sports Injury Centre of the Hospital.… pic.twitter.com/EnPJtCNSkf
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) November 26, 2024
Meet IPS Bijendra Kumar Yadav who was with @DelhiPolice earlier and at present is posted as DIG in Puducherry. He is threatening and abusing a Resident Doctor at Safdarjung Hospital in New Delhi. His IPS Wife Anita Roy is admitted at the Sports Injury Centre of the Hospital.… pic.twitter.com/EnPJtCNSkf
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) November 26, 2024
— RDA VMMC & Safdarjung Hospital (@RDA_SJH) November 25, 2024
इस घटना पर डॉक्टरों का विरोध
घटना के बाद SIC के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. राजत गंगवार ने बताया कि डॉक्टर को गाली दी गई और उनके करियर को लेकर धमकियां दी गईं. उन्होंने कहा, "मेरे सहयोगियों और सीनियर डॉक्टरों ने इस पर अपना विरोध जताया और अस्पताल प्रशासन से बात करने गए, लेकिन हमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस कारण, हम सभी को ER 3 आपातकालीन वार्ड में अपनी ड्यूटी को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा."
यह भी पढ़ें: होमवर्क नहीं किया, न ही रोटी खाई क्योंकि घर में आटा नहीं था... नन्हे बच्चे की दर्दभरी कहानी वायरल
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का विरोध
सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) ने आईपीएस अधिकारी के व्यवहार की कड़ी निंदा की और उनसे माफी की मांग की. RDA ने एक बयान में कहा, "ब्रिजेन्द्र कुमार यादव और उनकी पत्नी अनिता रॉय के इस व्यवहार को बिल्कुल अस्वीकार्य और शर्मनाक माना जाता है. ऐसे कृत्य, खासकर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी द्वारा पूरी तरह से निंदनीय हैं और स्वास्थ्य सेवा के पेशेवरों की गरिमा का उल्लंघन करते हैं."
बयान में आगे कहा गया, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना डॉक्टरों के प्रति हो रहे लगातार उत्पीड़न और कठिनाइयों को दर्शाती है. हम ब्रिजेन्द्र कुमार यादव से माफी की मांग करते हैं ताकि स्वास्थ्य कर्मियों का आत्मविश्वास और गरिमा बनी रहे. हम अस्पताल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने की अपील करते हैं कि इस घटना की जवाबदेही तय हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाए."