नई दिल्ली:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने रविवार को सीआरपीएफ (CRPF) के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया. यह मुख्यालय सीजीओ कॉम्पलेक्स (CGO Complex) के पास बनाया जाएगा. वर्ष 2022 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा, 'गृह मंत्री बनने के बाद मैं सीआरपीएफ को करीबी से देख रहा हूं. सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा सशस्त्र बल तो है ही, साथ ही दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल भी है. इसके इतिहास को खंगाले तो इसकी कई गाथाएं बताई जा सकती हैं.' गृहमंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ की बहादुरी की गाथाएं इतिहास का जरूरी हिस्सा हैं.


अमित शाह ने कहा, 'ढेर सारे अभियानों और ढेर सारी मुहिमों में CRPF के 2,184 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान मां भारती की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिया है.'


अमित शाह ने कहा, '21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के सिर्फ 10 जांबाजों ने ऑटोमेटिक हथियारों से लैस चीन की टुकड़ी का सामना किया और अपनी आहुति दी। इसलिए 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.'


गृहमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए एक सूत्र अपनाया है कि आप देश की सुरक्षा कीजिए, आपके परिवार की चिंता और सुरक्षा हम करेंगे.'


अमित शाह ने कहा, 'सभी सुविधाओं से लैस मुख्यालय जब CRPF को मिलेगा, तो मुझे पूरा यकीन है कि आपकी क्षमता, आपकी सुसज्जता और आपकी Alertness तीनों में ढेर सारी बढ़ोतरी होगी। जो आपको ड्यूटी परफॉर्म करने में मददगार साबित होगी.'


कुल 277 करोड़ की लागत से मुख्यालय का निर्माण होगा. 45,675 वर्गमीटर एरिया में तीन बेसमेंट के साथ 11 तल का भवन बनेगा. भवन में ऑडिटोरियम, कांफ्रेंस हाल, बैरक, गेस्ट रूम, जिम आदि की सुविधा रहेगी. इसमें 520 गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा होगी. सीआरपीएफ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे.