हवाई जहाज में सामान रखने से पहले ये VIDEO जरूर देखें, कहीं हो न जाए चोरी
विमान कर्मचारी द्वारा इस चोरी का वीडियो खुद मणिपुर के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है.
नई दिल्ली: हवाई जहाज से सफर करते वक्त अगर आपके पास भी इतना सामान रहता है कि आपको उसे चेक इन करते वक्त बैगेज काउंटर पर जमा कराना पड़ता है, तो अगली बार आप ऐसा करने से पहले डरेंगे. दरअसल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विमान कर्मचारी द्वारा आपके बैग से सामान चोरी करता दिख रहा है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको अगली बार इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आपका सामान सुरक्षित रहे. इसके लिए आप अपने बैग की चैन को छोटे लॉक से बंद कर सकते हैं. बैग के ऊपर की जेबों में कोई कीमती सामान न रखें.
हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां का है और किस एयरलाइंस का है, लेकिन इसे देखने के बाद इतना तो तय है कि आपका सामान विमान में भी सुरक्षित नहीं है. और खास बात ये है कि इस बार आपके सामान को खतरा किसी और से नहीं बल्कि खुद विमानन कर्मचारियों से है. अक्सर विमान में रखे गए बैगों से चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं.