शिलांग: मेघालय के रहने वाले 23 वर्षीय प्रेमी के साथ रहने के लिए गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर आई 16 वर्षीय बांग्लादेशी किशोरी अपने परिवार के पास लौट गई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लड़की को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया था. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की बांग्लादेश स्थित जमालपुर जिले के बिलवार चार गांव की रहने वाली थी और गुरुवार को मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले के ननीदिचार गांव में मिली.


बीएसएफ ने प्रेम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवक्ता ने बताया कि लड़की को पुलिस प्रतिनिधियों की उपस्थित में फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, उसे परिवार को सौंप दिया गया है. बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक हरदीप सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सुलझाया जाता है ताकि दोनों सीमा रक्षा बलों के बीच रिश्तों को मजबूत किया जा सके.


ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के Nokdo Island पर बचे हैं सिर्फ 3 बच्चे, बूढ़ी हो गई पूरी आबादी