कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बारानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पाटी (BJP) के नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'कल सीतलकुची में जो लोग मारे गए वे 'बुरे लड़के' थे.'


'TMC के लोगों को धमका रहे हैं'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'कुछ बुरे लड़के महिलाओं की साड़ियों को खींचेंगे, और अगर वे शिकायत करती हैं तो दीदी (ममता बनर्जी) कहेंगी कि बुरे लड़कों ने ऐसा किया. आखिर ये बुरे लड़के कौन हैं? वे कहां से आए हैं? कल सीतलकुची में जो लोग मारे गए वे बुरे लड़के थे. अशांति पैदा करने के लिए टीएमसी ने यहां गुंडे भेजे है. वे लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अगर वे TMC के लिए साथ नहीं हैं, तो उन्हें योजनाएं का लाभ नहीं मिलेगा.'


ये भी पढ़ें:- तीन साल के नाती के सामने नाना ने 6 साल की नातिन से किया रेप, दिया 20 रुपये का लालच


सत्ता पर आने पर SIT बनाएगी BJP


घोष ने कहा, अगर BJP सत्ता में आई तो हम यहां एक एसआईटी का गठन करेंगे. हम सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे डालेंगे, जिन्होंने गरीबों को परेशान किया. 17 तारीख को सभी लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान करने जाएंगे. केंद्रीय बल की मौजूदगी में वोटिंग पूरी होगी. यदि आप अपना वोट नहीं डाल सकते हैं, तो हम वहां मदद के लिए रहेंगे. आशा है कि आपने देखा कि सीतलकुची में क्या हुआ. यदि आप अधिक मात्रा में कुछ भी करते हैं, तो राज्य में हर जगह सितालकुची होगा. तो खबरदार.


LIVE TV