नेताओं के लिए ‘बेहतरीन पाठ्यपुस्तक’ है भगवद् गीता: अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य तुलसी गबार्ड
अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य तुलसी गबार्ड ने शनिवार को कहा कि भगवद् गीता उन लोगों के लिए एक ‘बेहतरीन पाठ्यपुस्तक’ है जो ‘सेवा करने वाला नेता’ बनने की कोशिश कर रहे हैं। गबार्ड ने कहा कि इसका संदेश हर रोज और युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेगा।
नई दिल्ली : अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य तुलसी गबार्ड ने शनिवार को कहा कि भगवद् गीता उन लोगों के लिए एक ‘बेहतरीन पाठ्यपुस्तक’ है जो ‘सेवा करने वाला नेता’ बनने की कोशिश कर रहे हैं। गबार्ड ने कहा कि इसका संदेश हर रोज और युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेगा।
इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य’ विषय पर आयोजित परिचर्चा के दौरान गबार्ड ने कहा, ‘भगवद् गीता में भगवान कृष्ण के उपदेश मेरे लिए जीवन और आत्मा की तरह हैं। वे कृत्यों एवं कर्मों के लिए और मैं अपने जीवन में जो भी करना चाहती हूं, उसकी आधारशिला एवं प्रेरणा है।’