Bharat Ratna award Facts: भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न है. यह पुरस्कार लोगों को जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेद के बिना किसी भी क्षेत्र में उनकी असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है. भारत रत्न किसे दिया जाए.. इस बारे में देश के प्रधानमंत्री द्वारा सिफारिशें राष्ट्रपति को की जाती हैं. पुरस्कार की लिस्ट तैयार होने के बाद भारत रत्न के प्राप्तकर्ता को राष्ट्रपति सम्मानित करते हैं और हस्ताक्षरित सनद (प्रमाण पत्र) व पदक प्रदान करते हैं. इस पुरस्कार में कोई मौद्रिक अनुदान नहीं होता. भारत रत्न से पहली बार 1964 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. सीवी रमन और चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को सम्मानित किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भौतिक पुरस्कार को एक पीपल के पत्ते के आकार में डिजाइन किया गया है, जिसमें देवनागरी लिपि में सनबर्स्ट फिगर के नीचे 'भारत रत्न' अंकित है. पुरस्कार मूर्ति के पिछले हिस्से पर राज्य के प्रतीक के शिलालेख के नीचे हिंदी में 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ है.


भारत रत्न पुरस्कार का प्रतीक, सूर्य और रिम प्लेटिनम से बने हैं जबकि शिलालेख कांस्य में हैं. यह लगभग 59 मिमी लंबा, 48 मिमी चौड़ा और 3.2 मिमी मोटा होता है और इसमें एक सफेद रिबन लगा होता है. पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री, और परम वीर चक्र जैसे अन्य प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ, पुरस्कार कोलकाता के अलीपुर टकसाल में बनाए जाते हैं.


भारत रत्न से जुड़े रोचक तथ्य


1. इस पुरस्कार की शुरुआत 2 जनवरी 1954 को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने की थी.


2. भारत रत्न गैर-भारतीयों को भी दिया जा सकता है क्योंकि इसके खिलाफ कोई लिखित नियम नहीं है. गैर-भारतीय, खान अब्दुल गफ्फार खान और नेल्सन मंडेला को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.


3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 18(1) के अनुसार पुरस्कार विजेता अपने नाम के आगे या पीछे 'भारत रत्न' का प्रयोग नहीं कर सकते. हालांकि, वे अपने बायोडाटा, विजिटिंग कार्ड, लेटर हेड आदि में 'राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भारत रत्न' या 'भारत रत्न पुरस्कार के प्राप्तकर्ता' जोड़ सकते हैं.


4. यह पुरस्कार पहले मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाता था. उस मानदंड को 1966 में बदल दिया गया.


5. सबसे कम उम्र के भारत रत्न पुरस्कार विजेता और पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी 2014 में सचिन तेंदुलकर थे.


6. प्रत्येक वर्ष अधिकतम तीन भारत रत्न दिए जा सकते हैं. यह एक ही वर्ष में चार लोगों को केवल एक बार - 1999 में प्रदान किया गया था.


7. 1992 में, सरकार ने सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया. लेकिन उनकी मृत्यु के विवाद के कारण निर्णय की आलोचना की गई. यही वह समय था जब पुरस्कार की घोषणा की गई और बाद में वापस ले ली गई.


भारत के अब तक के भारत रत्न विजेताओं की लिस्ट


प्रणब मुखर्जी (2019)
भूपेन हजारिका (2019)
नानाजी देशमुख (2019)
मदन मोहन मालवीय (2015)
अटल बिहारी वाजपेयी (2015)
सचिन तेंदुलकर (2014)
सीएनआर राव (2014)
पंडित भीमसेन जोशी (2008)
लता दीनानाथ मंगेशकर (2001)
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (2001)
प्रोफेसर अमर्त्य सेन (1999)
लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई (1999)
लोकनायक जयप्रकाश नारायण (1999)
पंडित रविशंकर (1999)
चिदंबरम सुब्रमण्यम (1998)
मदुरै शंमुखवादिवु सुब्बुलक्ष्मी (1998)
डॉ अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम (1997)
अरुणा आसफ अली (1997)
गुलजारी लाल नंदा (1997)
जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (1992)
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (1992)
सत्यजीत रे (1992)
मोरारजी रणछोड़जी देसाई (1991)
राजीव गांधी (1991)
सरदार वल्लभभाई पटेल (1991)
डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर (1990)
डॉ नेल्सन रोलीहलाला मंडेला (1990)
मरुदुर गोपालन रामचंद्रन (1988)
खान अब्दुल गफ्फार खान (1987)
आचार्य विनोबा भावे (1983)
मदर टेरेसा (एग्नेस गोंजा बोजाक्सीहु) (1980)
कुमारस्वामी कामराज (1976)
वराहगिरी वेंकट गिरी (1975)
इंदिरा गांधी (1971)
लाल बहादुर शास्त्री (1966)
डॉ पांडुरंग वामन काने (1963)
डॉ जाकिर हुसैन (1963)
डॉ राजेंद्र प्रसाद (1962)
डॉ बिधान चंद्र रॉय (1961)
पुरुषोत्तम दास टंडन (1961)
डॉ धोंडे केशव कर्वे (1958)
पंडित गोविंद बल्लभ पंत (1957)
डॉ भगवान दास (1955)
जवाहरलाल नेहरू (1955)
डॉ मोक्षगुंडम विवेस्वरैया (1955)
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1954)
डॉ चंद्रशेखर वेंकट रमन (1954)
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1954)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं