Baramulla Encounter: बारामूला में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन, तीन PAK आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
Baramulla Encounter. बारामूला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है. पुलिस और सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान के तीन आतंकवादी ढेर हो गए. वहीं एक जवान शहीद हो गया.
Baramulla Encounter: जम्मू कश्मीर के बारामूला में पुलिस और सुरक्षाबलों के एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं. इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान से थे. पुलिस ने आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद किए हैं.
एक पुलिस कर्मी शहीद
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि 'उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी इलाके में बुधवार को भीषण मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया.
आईजीपी कश्मीर ने दी जानकारी
उन्होंने कश्मीर पुलिस जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, 'तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इस दौरान मुठभेड़ में J&K पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. आगे के मामले की जांच की जा रही है.'
एक दिन पहले भी कुलगाम जिले में हुआ एनकाउंटर
इससे पहले बीते मंगलवार को भी आतंकियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. हमले के बाद पुलिस कर्मियों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस आतंकी हमले में तीन नागरिक घायल हो गए.
कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के आरोपी ढेर
इसके अलावा हाल ही में पूर्व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन के पांच हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही बांदीपुरा जिले में में मुठभेड़ के दौरान दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. ये दोनों आतंकी हाल ही में हुई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल थे.
LIVE TV