जम्मू कश्मीर में आंतक के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने दो आंतकी किए ढेर
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के जकूरा इलाके में सुरक्षाबलों का आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन चल रहा है. सुरक्षबलों ने एनकाउंटर करके दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों को आंतकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि आतंकी किस संगठन के थे ये अब तक साफ नहीं हो सका है.
श्रीनगर के जकूरा इलाके में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, ये सुरक्षाबलों का आतंक के खिलाफ ये एक्शन श्रीनगर के जकूरा इलाके में चल रहा है. आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के तौर पर हुई है. वो हसनपोरा अनंतनाग में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में शामिल था. इनके पास से 2 पिस्तौल सहित दूसरी आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दी के सितम से कब मिलेगी राहत? कई राज्यों में आज भी होगी बारिश, IMD का अलर्ट
सुरक्षाबलों को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की खबर
सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित जकुरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इस सूचना पर श्रीनगर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. श्रीनगर पुलिस आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ रही थी तभी आतंकियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी.
ये भी पढ़ें- यूपी में किस पार्टी की बनने जा रही है सरकार? जानें फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट
हाल ही में शोपियां जिले में हुआ था एक आतंकी ढेर
गौरतलब है कि इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों ने जिले में नौपोरा इलाके के नदीगाम गांव की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने उसके एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया है.
LIVE TV