Zee Opinion Poll: यूपी में किस पार्टी की बनने जा रही है सरकार? जानें फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11089053

Zee Opinion Poll: यूपी में किस पार्टी की बनने जा रही है सरकार? जानें फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट

Zee News Opinion Poll: यूपी असेंबली चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को रिजल्ट घोषित हो जाएगा. इन चुनावों में योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनने में कामयाब हो पाएंगे या अखिलेश यादव बाजी मार ले जाएंगे. फाइनल ओपिनियल पोल में जनता ने इस  पर अपनी राय दे दी है.

Zee Opinion Poll: यूपी में किस पार्टी की बनने जा रही है सरकार? जानें फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट

Zee News Opinion Poll: यूपी असेंबली चुनाव में 7 चरणों के इलेक्शन के बाद 10 मार्च को रिजल्ट घोषित हो जाएगा. इन चुनावों में योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनने में कामयाब हो पाएंगे या अखिलेश यादव बाजी मार ले जाएंगे. इस सवाल का जवाब सामने आ गया है. 

Zee News ने पूर्वांचल समेत पूरे यूपी में 20 जनवरी से 2 फरवरी के बीच फाइनल ओपिनियन पोल किया. इस पोल में यूपी में 3 लाख लोगों से बात करके उनकी राय ली गई. इस फाइनल ओपिनियन पोल का रिजल्ट सामने आ गया है. 

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के दस मार्च को नतीजे आएंगे. ऐसे में ZEE NEWS के लिए DesignBoxed ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. सर्वे 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है..जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 19 जनवरी को दिखाए पहले सर्वे में पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संभावना 

- बीजेपी को  245-267 सीट मिल सकती हैं.

-समाजवादी पार्टी को 125-148 सीट मिल सकती हैं. 

- बीएसपी को 5-9 सीट मिल सकती हैं. 

- कांग्रेस को 3-7 सीट मिल सकती हैं 

अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती हैं.

ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच हुए दूसरे ओपिनियन पोल में फाइनल वोट शेयर की संभावना जताई गई. 

- बीजेपी को 241-263 सीट मिल सकती हैं. यानी पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले मामूली कमी.

- समाजवादी पार्टी को 130-151 सीट मिल सकती हैं. यानी पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले मामूली बढ़त.

- बीएसपी को 4-9 सीटें मिल सकती हैं . यानी पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 1 सीट कम हो सकती है. 

- कांग्रेस को 3-7 सीटें मिल सकती हैं. यानी पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं.

- अन्य के हिस्से 2-6 सीट आ सकती हैं. यानी पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं.

इसका सीधा सा मतलब है कि बीजेपी इस बार भी यूपी में अपनी सरकार बनाती नजर आ रही है. एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी को कड़ी कट्टर देने की कोशिश करते तो दिख रहे हैं लेकिन वे उसमें कामयाब होते नजर नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही सीएम योगी फिर से यूपी के सीएम बनने की राह पर आगे बढ़ते दिख रहे हैं.

पश्चिमी यूपी की बात करें तो फाइनल ओपिनियन पोल में BJP+ को 36 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 37 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- बीएसपी को 14 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- कांग्रेस को 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- जबकि अन्य के हिस्से 7 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.

बुंदेलखंड के फाइनल ओपिनियन पोल में BJP+ को 49 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 21 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- बीएसपी को 19 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- कांग्रेस को 5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- जबकि अन्य के हिस्से 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

रूहेलखंड में हुए फाइनल ओपिनियन पोल के अनुसार BJP+ को 43 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 36 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- बीएसपी को 12 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- कांग्रेस को 5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- जबकि अन्य के हिस्से 4 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.

अवध की बात करें तो फाइनल ओपिनियन पोल में BJP+ को 41 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 32 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.  

- बीएसपी को 12 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.  

- कांग्रेस को 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.  

-  जबकि अन्य के हिस्से 9 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

मध्य यूपी में हुए फाइनल ओपिनियन पोल में BJP+ को 46 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 32 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- बीएसपी को 14 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.  

- कांग्रेस को 3 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- जबकि अन्य के हिस्से 5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.

पूर्वांचल में हुए फाइनल ओपिनियन पोल में BJP+ को 39 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 36 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- बीएसपी को 13 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- कांग्रेस को 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- जबकि अन्य के हिस्से 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा 

अब अगर पूरे यूपी की बात करें तो ZEE NEWS DESIGN BOXED के 19 जनवरी को दिखाए गए पहले ओपिनियन पोल में पार्टियों को वोट शेयरिंग की संभावना जताई गई थी. 

- BJP का वोट शेयर का 41 फीसदी रह सकता है.

- समाजवादी पार्टी का 34 फीसदी रह सकता है. 

- कांग्रेस पार्टी का 6 फीसदी रहने की उम्मीद है.  

- बीएसपी का 10 फीसदी रहने की संभावना है.

- अन्य के हिस्से में 9  फीसदी आए थे.

वहीं 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच हुए दूसरे व फाइनल ओपिनियन पोल में वोट शेयर का ये पता चला. 

- BJP का वोट शेयर का 41 फीसदी रह सकता है. 

- समाजवादी पार्टी का 34 फीसदी रह सकता है. 

- कांग्रेस पार्टी का 6 फीसदी रहने की उम्मीद है. 

- बीएसपी का 12 फीसदी रहने की संभावना है. पिछले ओपिनियन पोल के मुकाबले 2 फीसदी का इजाफा.

- अन्य के हिस्से में 7  फीसदी आ सकता है. पिछले ओपिनियन पोल के मुकाबले 2 फीसदी की गिरावट.

ये भी पढ़ें- Zee Opinion Poll: पूर्वांचल में किस पार्टी का चलेगा सिक्का? जानें फाइनल ओपिनियन पोल में क्या निकला

पूरे यूपी में सीएम पद के सबसे पसंदीदा चेहरे की बात करें तो फाइनल ओपिनियल पोल में 47 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को सीएम के तौर पर पसंद किया. जबकि अखिलेश यादव को 34 फीसदी लोग पसंद करते हैं. पिछले ओपिनियन पोल के मुकाबले उनकी लोकप्रियता में 1 फीसदी की कमी आई है. 

मायावती को 11 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. उनकी लोकप्रियता पिछले ओपिनियन पोल के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा बढ़ी है. प्रियंका गांधी वाड्रा को 4 फीसदी लोग पसंद करते हैं. पिछले ओपिनियन पोल के मुकाबले उनकी लोकप्रियता 1 फीसदी कम हुई है. वहीं 4 फीसदी लोगों को कोई और चेहरा सीएम के तौर पसंद हैं. 

LIVE TV

Trending news