नई दिल्लीः बिहार के बख्तियारपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. बख्तियारपुर में एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अचानक हमला कर दिया. घटना को देख वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल आरोपी युवक को दबोच लिया औ. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.


युवक ने सीएम पर कर दिया हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के बख्तियारपुर पहुंचे थे. सीएम बख्तियारपुर के गंगा नदी के किनारे महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे. इस बीच पीछे से एक युवक दौड़ता हुआ आया और सीएम नीतीश पर पीछे से हमला कर दिया.



पुलिस ने युवक को दबोचा


सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी युवक को रोकने का मौका नहीं मिला. युवक ने तब तक सीएम नीतीश पर पीछे से हमला कर दिया. इसके तुरंत बाद सीएम नीतीश की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को दबोच लिया.


घटना पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी


आरोपी युवक की सीएम से नाराजगी को लेकर अब तक किसी भी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है. पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है लेकिन कोई भी अधिकारी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है.


कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज


सीएम नीतीश कुमार पर हुए हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. नीतीश कुमार के पास आरोपी युवक कैसे पहुंचा? सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक कहां हुई? इन सभी सवालों को लेकर मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम की सुरक्षा में लगे कई अधिकारियों पर हो कार्रवाई भी हो सकती है. आरोपी युवक की पहचान सूरज वर्मा के रूप में हुई है. वो निजी कारणों से नीतीश कुमार से गुस्से में था. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वो पारिवारिक समस्या से परेशान था.


दोस्तों से मिलने पहुंचे थे सीएम


मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते सारे पदाधिकारी इसकी समीक्षा करने में लगे हुए हैं. बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने मित्रों से बातचीत करने पहुंचे थे. इस दौरान यह घटना हो गई.



LIVE TV