पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने उनकी फैमिली पर हमला बोलते हुए कहा कि माल-मिट्टी, बेनामी संपत्ति का थोड़ा अंश भी मजदूरों के काम आ जाए, तो लालू परिवार के राजनीतिक पाप कटेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा- 'जो लोग छात्रों-मजदूरों को वापस लाने के लिए 2000 बस और 50 ट्रेन का किराया देने के लिए थैली दिखा रहे थे. वे बताएं कि श्रमिक स्पेशल से सकुशल लौटे मजदूरों की क्या मदद कर रहे हैं?'


उन्होंने आगे लिखा- 'राज्य सरकार स्टेशन पर भोजन पैकेट और पानी की बोतल लेकर मजदूरों को सम्मान के साथ उनके गृह प्रखंड तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. जो लोग केवल सूखा भात दिए जाने का झूठ फैला रहे हैं, उन्हें सिर्फ फूल-माला नहीं, सूखे मेवे का पैकेट भेंट कर मजदूरों का स्वागत करना चाहिए. मॉल-मिट्टी और बेनामी संपत्ति का अंश भी मजदूरों के काम आ जाए, तो लालू परिवार के राजनीतिक पाप कटेंगे.'


 



ये भी पढ़ें: 'अगर रास्ता बर्बादी का हो तो..', लॉकडाउन को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कही ये अहम बात


बता दें कि चारा घोटाले में फंसे लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची जेल में सजा काट रहे हैं. सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश किया था. वहीं अब IRCTC मामले में भी लालू प्रसाद यादव बुरी तरह से फंस गए हैं. कुछ दिन पहले लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए नीतीश सरकार पर निशाना साधा था.


LIVE TV