बिहार कैबिनेट में 10 एजेंडों पर लगी मुहर, बोधगया में दलाई लामा के नाम पर बनेगा Global Learning Center
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar845387

बिहार कैबिनेट में 10 एजेंडों पर लगी मुहर, बोधगया में दलाई लामा के नाम पर बनेगा Global Learning Center

नीतीश कैबिनेट ने इसके अलावा आज बोधगया में ग्लोबल लर्निंग सेंटर खोलने और नालंदा इंस्टिट्यूट ऑफ दलाई लामा के लिए 5 करोड़ 79 लाख की राशि पर मुहर लगा दी है. 

बिहार कैबिनेट में 10 एजेंडों पर लगी मुहर, प्रोबेशन सेवा के दौरान भी कर्मियों को मिलेगा वेतन.

Patna: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हुए कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 10 एजेंडे पर मुहर लगाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कला संस्कृति के क्षेत्रीय कर्मियों की नियुक्ति प्रोन्नति और अन्य सेवा शर्त के निर्धारण पर भी मुहर लगाई गई.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई आज कैबिनेट की बैठक में बिहार प्रोबेशन सेवा (Bihar Probation Services) के कर्मियों को वेतन का लाभ नियमावली 2014 के स्थान पर अब बिहार लोकेशन सेवा नियमावली 2021 को स्वीकृति दी गई है. इस नियमावली से प्रोबेशन सेवा के कर्मियों के वेतन में लाभ होगा. 

नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) ने इसके अलावा आज बोधगया में ग्लोबल लर्निंग सेंटर (Global Learning Center)खोलने और नालंदा इंस्टिट्यूट ऑफ दलाई लामा (Nalanda Institute of Dalai Lama) के लिए 5 करोड़ 79 लाख की राशि पर मुहर लगा दी है. 

नीतीश कैबिनेट ने आज बोध गया डोभी रोड पर 30 करोड़ 5 लाख की लागत से बनने वाली थ्री स्टार होटल बनाए जाने पर भी मुहर लगा दी है. इस होटल का निर्माण निजी पूंजी निवेश के द्वारा किया जाएगा. 

इसके साथ ही बिहार कैबिनेट ने बिहार नगर पालिका सेवा संवर्ग नियमावली 2021 को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. नई निमावली के तहत कर्मियों की प्रोन्नति, सेवा शर्त आदि तय होगी. 

नीतीश कैबिनेट ने होमगार्ड जवानों की दुर्घटना में मौत और स्थाई अंग भंग होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के प्रावधानों में बदलाव किया है. आश्रितों की नौकरी में नोमानी ठीक वैसे ही बनेंगे जैसे अन्य कर्मियों के.