Bihar: इंटर के पैटर्न पर ही होगा 10वीं का क्वेचन पेपर, 17 फरवरी से शुरू हो रही है Matric परीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar848961

Bihar: इंटर के पैटर्न पर ही होगा 10वीं का क्वेचन पेपर, 17 फरवरी से शुरू हो रही है Matric परीक्षा

पहली बार हर ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सवाल के लिए एक अतिरिक्त विकल्प भी होगा. यानि छात्र सुविधा के मुताबिक किन्हीं दो सवालों में एक का जवाब दे सकते हैं. 50 ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए 100 ऑब्जेक्टिव होंगे.

Bihar: इंटर के पैटर्न पर ही होगा 10वीं का क्वेचन पेपर, 17 फरवरी से शुरू हो रही है Matric परीक्षा.

Patna: बिहार में मैट्रिक की परीक्षा (Matric Exam) 17 फरवरी से शुरू हो रही है. 24 फरवरी तक आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 16 लाख 84 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा है. इस बार छात्रों की संख्या 8 लाख 37 हजार 308 जबकि छात्राओं की संख्या 8 लाख 46 हजार 663 है. पटना जिले में 74 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और इन केन्द्रों पर 73 हजार 30 छात्र-छात्रा हिस्सा लेंगे.

राज्य में ठंड को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board)ने जूते और मौजे के साथ छात्रों को परीक्षा केन्द्र जाने की इजाजत दे दी है. ऐसा पिछले तीन सालों में पहली बार हुआ है. BSEB ने परीक्षा के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. इसके मुताबिक परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करते वक्त दो बार छात्र-छात्राओं की जांच की जाएगी.

यह भी  पढ़ें:- Bihar Inter Exam: एक छात्रा के लिए लगाए गए 6 शिक्षक समेत 19 कर्मी, साधना ने अकेले दी परीक्षा

कुल 10 सेट में परीक्षा के प्रश्न पत्र होंगे. सुनिश्चित किया जाएगा कि एक छात्र को जो प्रश्न पत्र का सेट मिला है वो बगल में बैठे छात्रों से अलग हो. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी चार-चार आदर्श परीक्षा केन्द्र होंगे जहां छात्राओं के साथ-साथ वीक्षक और महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होंगी.

परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर  के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. दिव्यांग छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर होगी.

इसके अलावा एडमिट कार्ड (Admit Card) पर छपे फोटो में गड़बड़ी होने पर छह सरकारी दस्तावेजों को दिखाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर आई कार्ड (Voter ID Card), पैनकार्ड (Pancard) सहित छह दस्तावेज लाने होंगे.

यह भी पढ़ें:- Bihar Intermediate exam: कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा, इन चीजों के बिना नहीं मिलेगी Entry

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अहम निर्देश:- 

- पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से होगी. लिहाजा हर हाल में 9.20 तक छात्रों को परीक्षा केन्द्र के अंदर पहुंच जाना होगा. उसके बाद बैठने की इजाजत नहीं होगी. 
- दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगी और हर हाल में 1.35 तक छात्रों को परीक्षा केन्द्र के अंदर पहुंच जाना होगा.
- पिछली बार की तरह इस बार भी प्री प्रिन्टेड ओएमआर शीट (Pre-pretend OMR sheet) छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी.
- पहली बार हर ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सवाल के लिए एक अतिरिक्त विकल्प भी होगा. यानि छात्र सुविधा के मुताबिक किन्हीं दो सवालों में एक का जवाब दे सकते हैं. 50 ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए 100 ऑब्जेक्टिव होंगे. इसी तरह 2 और 5 अंकों के सब्जेक्टिव सवालों पर भी अतिरिक्त सवाल होंगे.

कोविड-19 से संबंधित निर्देश

- परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही केन्द्र पहुंचेंगे,हाथों में सेनिटाइजर लगाकर जाना अनिवार्य होगा.
- परीक्षा केन्द्रों पर फिजिकल डिस्टेंस का रखना होगा ध्यान.
- शिक्षक और कर्मचारियों के लिए परीक्षा के दौरान फेस मास्क लगाना जरूरी होगा.