बिहार में बीते 24 घंटे 14 कोरोना मरीजों की गई जान, रिकवरी रेट में आई गिरावट
Advertisement

बिहार में बीते 24 घंटे 14 कोरोना मरीजों की गई जान, रिकवरी रेट में आई गिरावट

बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे के भीतर 1320 मरीज संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही, कोरोना मामलों का आंकड़ा 20 हजार 173 हो गया है.

 

 राज्य में रिकवरी रेट गिरकर 67.08 हो गया है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की जान गई है. इस आकड़े के साथ राज्य में कोरोना पीड़ित मरीजों की मरने वालों की संख्या 157 हो गई है. वहीं, सूबे में बुधवार को रिकार्ड तोड़ संक्रमित मरीज मिले हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे के भीतर 1320 मरीज संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही, कोरोना मामलों का आंकड़ा 20 हजार 173 हो गया है. पिछले चौबीस घंटे में 514 लोग ठीक हुए है और कुल ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 533 हो गई है.

वहीं, बिहार का रिकवरी रेट भी गिर रहा है. राज्य में रिकवरी रेट गिरकर 67.08 हो गया है. बिहार में कुल एक्टिव केस 6482 है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में 14 और लोगों की मौत हुई. जबकि, सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 23 लोगों की मौत हुई है.

भागलपुर में 13, गया में 9 और दरभंगा में 10 लोगों की मौत हुई है. बेगूसराय, नालंदा, समस्तीपुर में 7 मरीजों की जान गई है. मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सीवान  6-6 लोगों की मौत हुई है. मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है.

इसके अलावा, भोजपुर, खगड़िया, नवादा और वैशाली  में 4-4 लोगों की जान गई. जहानाबाद, कैमूर, सीतामढ़ी में 3-3 लोगों की मौत हुई है. जबकि, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज और मधुबनी में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में 10 हजार 52 लोगों की कोरोना जांच किए गए हैं. बिहार में अबतक 3 लाख 37 हजार 212 जांच की जा चुकी है.