झारखंड: मंगलवार को मिले 151 नए कोरोना के मरीज, सक्रिय मरीज की संख्या पहुंची 1422
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar822417

झारखंड: मंगलवार को मिले 151 नए कोरोना के मरीज, सक्रिय मरीज की संख्या पहुंची 1422

मंगलवार को 151 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 115840 पहुंच गई है.

झारखंड में मंगलवार को मिले 151 नए कोरोना के मरीज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को 151 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 115840 पहुंच गई है. इसमें से 113380 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.

वहीं, अब तक कुल 1025 कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ित मरीजों की मौत हो गई है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,  पिछले 24 घंटे में 151 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 115840 पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार, अब राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1422 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,रांची से 47, बोकारो से 14, देवघर से 2, धनबाद से 17, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 12, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 3, गुमला से 4, हजारीबाग से 2, जामताड़ा से 2, खूंटी से 3, कोडरमा से 5, लातेहार से 9, लोहरदगा से 1, पलामू से 16, रामगढ़ से 2, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 4 कोरोना मरीजों की पृष्टि हुई है.

राज्य सरकार का दावा है कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. खुद सीएम हेमंत सोरेन हर कदम पर नजर रख रहे हैं. राहत की बात ये है कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है.