बिहार विधान परिषद चुनाव में 12 बजे तक 16.51 फीसदी हुआ मतदान, कोसी में सबसे अधिक हुई वोटिंग
Advertisement

बिहार विधान परिषद चुनाव में 12 बजे तक 16.51 फीसदी हुआ मतदान, कोसी में सबसे अधिक हुई वोटिंग

पटना स्नातक- 16 फीसदी, तिरहुत स्नातक-14.64 फीसदी, दरभंगा स्नातक 15.4 फीसदी, कोसी स्नातक-20 फीसदी वोटिंग हुई है.

बिहार में MLC चुनाव के लिए 12 बजे तक 16.51 प्रतिशत वोटिंग हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान प्रक्रिया जारी है. जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक 16.51 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें पटना स्नातक- 16 फीसदी, तिरहुत स्नातक-14.64 फीसदी, दरभंगा स्नातक 15.4 फीसदी, कोसी स्नातक-20 फीसदी वोटिंग हुई है.

जानकारी के अनुसार, ये सभी सीटें 6 मई को ही खाली हो गई थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इन सीटों के लिए चुनाव नहीं हो पाया था. स्तानक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर मतदान चल रहा है. बता दें कि इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

वहीं, स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की जिन सीटों पर मतदान चल रहा है उसमें पटना, दरभंगा, तिरहुत, कोसी और सारण शामिल है. पटना स्नातक से जेडीयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार प्रत्याशी हैं. पटना शिक्षक सीट से बीजेपी के नवल किशोर यादव, दरभंगा स्नातक से जेडीयू के दिलीप कुमार चौधरी, दरभंगा शिक्षक से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, तिरहुत स्नातक से जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर, तिरहुत शिक्षक से संजय कुमार सिंह, कोसी स्नातक से बीजेपी के डॉ एन के यादव मैदान में हैं.    

इसके साथ ही, सारण शिक्षक से भाकपा के केदार नाथ पांडेय प्रत्याशी हैं. ये सभी निवर्तमान विधान पार्षद थे. जानकारी के अनुसार, इन आठों सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और 12 नवंबर को मतगणना होगी. वहीं, 14 नवंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी है.