बिहार: गणतंत्र दिवस पर दिखेगी 17 झांकियां, जल जीवन हरियाली की झांकी भी शामिल
Advertisement

बिहार: गणतंत्र दिवस पर दिखेगी 17 झांकियां, जल जीवन हरियाली की झांकी भी शामिल

इतना ही नहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में शराबबंदी की असर को झांकी में भी देखा जा सकेगा. वहीं, बिहार सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 17 झांकिया दिखाई जाएंगी.

गणतंत्र दिवस के मौके पर 17 झांकियां दिखाई जाएंगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan Hariyali) की झांकी पूरा बिहार देखेगा. यहीं नहीं बिहार और देश के लोग पीएमसीएच (PMCH) का नया मॉडल भी देखेंगे कि किस तरीके से विश्व का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बिहार में बन रहा है.

बता दें कि पांच हजार करोड़ से अधिक की राशि इस पूरी योजना पर खर्च होगी. इतना ही नहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में शराबबंदी की असर को झांकी में भी देखा जा सकेगा. वहीं, बिहार सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 17 झांकियां दिखाई जाएंगी. इसमें-

  1. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का पास मशीन द्वारा अनुदानित खाद्य वितरण.
  2. जल संसाधन विभाग का गंगाजल उद्योग योजना.
  3. ग्रामीण विकास विभाग का जल जीवन हरियाली.
  4. नगर विकास एवं आवास विभाग का वर्षा जल संचय.
  5. जीविका का वित्तीय समावेशन से जीवकोपार्जन एवं उद्यमिता विकास.
  6. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का तार के पेड़ पर आधारित उद्योग-नीरा.
  7. मद्य निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग का मध्य निषेध.
  8. परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना.
  9. महिला विकास निगम का महिला हिंसा के विरुद्ध बिहार सरकार की मुहिम
  10. कृषि विभाग का मौसम के अनूकूल कृषि कार्यक्रम
  11. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का किताबों की दुनिया में
  12. राज्य स्वास्थ्य समिति का पीएमसीएच
  13. पर्यटन निदेशालय का बौद्ध सर्किट से जुड़े पर्यटक स्थल
  14. निर्वाचन विभाग का इलेक्टोरोल लिटरेसी फॉर स्ट्रांग डेमोक्रेसी
  15. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का जल जीवन हरियाली
  16. पथ निर्माण विभाग का सड़क सुरक्षा
  17. ब्रेडा का नीचे मछली, ऊपर बिजली

गौरतलब है कि झांकिया बनाने का काम यूद्ध स्तर पर चल रहा है. शनिवार शाम तक झांकियों को पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा.