बिहार में कोरोना से 64,732 लोग हैं संक्रमित, अब तक 369 मौतें
Advertisement

बिहार में कोरोना से 64,732 लोग हैं संक्रमित, अब तक 369 मौतें

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 42,370 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित स्िरकय मरीजों की संख्या 21,992 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है.

बुधवार को कोरोना के 2,701 नए मरीजों की पुष्टि हुई.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या का लगातार बढ़ना जारी है. बुधवार को कोरोना के 2,701 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,732 तक जा पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 20 संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट केअनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,701 मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 478 नए संक्रमित राजधानी पटना से मिले हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 51,924 नमूनों की जांच की गई है, अब तक राज्य मंे 7,39,078 नमूनों की जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में जांच की संख्या लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 42,370 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित स्िरकय मरीजों की संख्या 21,992 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 369 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बिहार में अब तक सबसे अधिक 10,989 कोरोना मरीज पटना जिले में सामने आए हैं. इसके अलावा भागलपुर में 3,010, मुजफ्फरपुर में 2,889, रोहतास में 2,504, गया में 2,530, बेगूसराय में 2,207, सारण में 2,061 तथा नालंदा में 2,614 संक्रमित सामने आए हैं.