हर तरफ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने झंडा फहराया.
Trending Photos
पटना: देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार में भी गणतंत्र दिवस की धूम दिख रही है. हर तरफ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने झंडा फहराया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने पर झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सीएम ने बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया और उन्हें जलेबी भी खिलाई.
#RepublicDay: रांची और पटना में गणतंत्र दिवस pic.twitter.com/MEe7ibSWyp
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) January 26, 2020
राज्यपाल फागू चौहान ने गांधी मैदान में परेड की सलामी ली. समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने सुशासन और न्याय के साथ काम किया है.
साथ ही उन्होंने कहा है कि कानून का राज स्थापित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. राज्य में सांगठनिक अपराध पर भी अंकुश लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द कायम है.
उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून के तहत 6 लाख 30 हजार आवेदन का निष्पादन किया गया. 5726 पंचायतों में माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू की गई है. बांकी पंचायतों में अप्रैल महीने तक पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.